Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

धौरहरा लोकसभा चुनाव में उतरे प्रत्याशी चुनाव प्रचार समाप्त होने तक अपना दम खम दिखाया

धौरहरा लोकसभा चुनाव में उतरे प्रत्याशी चुनाव प्रचार समाप्त होने तक अपना दम खम दिखाया
X

ईसानगर खीरी।

रिपोर्ट :-(एकलव्य पाठक)

29 धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में 6 मई को होने जा रहे चुनाव का शनिवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया इस दौरान सभी प्रत्याशी अपनी अपनी ताकत दिखाने के लिए आखरी दिन तक रोडशो व गांवों में भृमण करके मतदाताओं को मनाने में जुटे रहे। इस दौरान कोई जातिवादी गणित लगाकर मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाता रहा तो कोई अपने द्वारा पूर्व में किये गए कार्यों का हवाला देकर वोटरों को लुभाता रहा।पर वोटरों की चुप्पी इस बार सभी प्रत्याशियों की नींद हराम कर रही है।

धौरहरा लोकसभा चुनाव में उतरे प्रत्याशी शनिवार तक अपना दम खम दिखाने से भी नहीं चूके किसी ने रोडशो किया तो किसी ने बड़े नेताओं को बुलाया वहीं किसी ने गांवों में भ्रमण करके वोटरों को लुभाया इस बीच सभी जातीय समीकरण के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने में चुनाव प्रचार के आखरी दिन तक जुटे रहे।गली गली व चौराहों पर मतदाताओं से गले मिलकर उन्हें अपने पाले में लाने की पूरी कोशिश करते रहे।किंतु धौरहरा के चतुर वोटर सभी प्रत्याशियों को अस्वाशन देते रहे।मतदाताओं का रुख स्पष्ट न होने के कारण सभी प्रत्याशियों की धड़कने घटती बढ़ती नजर आने लगी है।इस बार धौरहरा के करीब 1558039 मतदाता जिसमें करीब 57.09प्रतिशत पुरुष व 42.91प्रतिशत महिला वोटर 6 मई को होने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद,सपा- बसपा गठबंधन प्रत्याशी सिद्दीकी अरसद अहमद,बीजेपी प्रत्याशी रेखा वर्मा,प्रगतिशील स.पा लोहिया पार्टी के मलखान सिंह राजपूत,शिवसेना के मुकेश कुमार,इंडिपेंडेंस की रीतू वर्मा,हिंदुस्तान निर्मल दल की बलजीत कौर,व बहुजन आवाम पार्टी के अनिल कुमार के भाग्य का फैसला करेंगे।इन सभी में कौन किस पर भारी पड़ता है ये तो आने वाली 23 मई को मतगणना के बाद ही पता चलेगा।

एक दूसरे को टक्कर देने के लिए प्रत्याशियों में देखी गई बेताबी।

धौरहरा लोकसभा के चुनाव में इस बार 8 प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में ताल ठोककर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है।चुनाव के दौरान सभी दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों पर एक दूसरे की पैनी नजर बनी रही।ताकि चुनाव के समय कोई एक दूसरे का खेल न बिगाड़ दे।

2014 के चुनाव में हुए चुनाव में बीजेपी सपा बसपा कांग्रेस सहित निर्दल प्रत्यशियों मैदान में थे वहीं इस बार 2019 में बीजेपी व कांग्रेस पार्टी उन्हीं प्रत्यशियों को उतारकर पुनः अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में उतार दिया है।वहीं सपा-बसपा गठबंधन के मुम्बई से आये प्रत्याशी भी कड़ी मशक्कत करते हुए जातीय आधार पर एक दूसरे को टक्कर देते हुए देखे जा रहे है।इससे साफ जाहिर हो रहा है कि धौरहरा में इस बार कांग्रेस, प्रत्याशी जितिन प्रसाद,सपा बसपा गठबंधन अरसद सिद्दीकी व बीजेपी सांसद रेखा वर्मा में त्रिकोणीय टक्कर होने जा रही है।इस टक्कर में कौन किसको मात देगा ये तो आगामी 6 मई को 1558039 मतदाता अपना मतदान करने के दौरान इनका भाग्य लिखेंगें।फिलहाल इस बीच सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने सारे हथकंडे आजमा लिए है।पर वोटरों की चुप्पी से कोई भी ये कहने की हालत में नहीं है कि उसकी जीत निश्चित है।

Next Story
Share it