महागठबंधन को मिलते जनसमर्थन से भाजपा बौखलाई - अखिलेश यादव

महराजगंज के नौतनवां डॉ. राममनोहर लोहिया पीजी कालेज में सपा बसपा गठबंधन की जनसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन की तरफ बढ़ते महागठबंधन को मिलते जनसमर्थन से भाजपा बौखला गई है।
उनकी भाषा बदल गई है। जनता से अच्छे दिनों का वादा कर किसानों, नौजवानों को छलने वाले लोग शौचालय और आवास के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्हें समाजवादी साथी बताएं की हम सत्ता में आए तो युवाओं को रोजगार देंगे।
वह अपना घर और शौचालय खुद बना लेंगे।
यें बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को नौतनवां में डॉ. राममनोहर लोहिया पीजी कालेज में गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछले लोक सभा चुनाव में जनता से क्या-क्या वादा किया था।
अच्छे दिनों का वादा कर जनता को पहले नोटबंदी, फिर जटिल जीएसटी देकर किसानों, व्यापारियों और युवाओं की कमर तोड़ दी है। हर साल दो करोड़ की नौकरी का वादा कर लाखों नौजवानों की नौकरियां छीनने वाले लोग अब देश में नफरत फैला कर सत्ता पर काबिज होना चाह रहे। लेकिन उन्हे नहीं मालूम पहले चरण से लेकर आखिरी चरण तक गठबंधन मजबूती से जीत रहा है।
उन्होंने गांव गरीब किसान मजदूर के साथ-साथ महराजगंज के गन्ना किसानों को लेकर कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने सबसे ज्यादा किसानों को छलने का काम किया है।
खाद की बोरियों में घटतौली करने वालों ने रसोई गैस के दाम इतने बढ़ा दिया कि उनके उज्जवला योजना का ही सिलेंडर दुसरी बार रिफल नहीं हुआ।
उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सीएम ने यह कैसी ठोकों नीति चलाई है कि पुलिस जनता को और मौका मिलने पर जनता पुलिस को ठोक रही है। इसके साथ ही उन्होंने संतकबीरनगर की सांसद के चप्पल कांड को लेकर भी भाजपा की चुटकी ली।
उन्होंने कहा कि देश से बस चौकीदार ही नहीं, प्रदेश से ठोकीदार को भी हटाना है। 2014 का चाय वाला अब चौकीदार बन गया, चाय में जाने कौन से चीज मिलाई थी की लोगों पर नशा चढ़ गया था, लेकिन नशा अब उतरने लगा है।