मलिहाबाद के पिंक बूथ पर महिलाओ को लगी वोट फ़ॉर इंडिया की मेहंदी
BY Anonymous6 May 2019 10:45 AM GMT

X
Anonymous6 May 2019 10:45 AM GMT
मलिहाबाद के पिंक बूथ पर महिलाओं को वोट की स्याही दिखाने के बाद मेहंदी लगाई गई। मेहंदी में वोट फ़ॉर इंडिया का लिखा गया संदेश। महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर लगवाई मेहंदी। वैलनेस सेंटर पर लगे स्वास्थ्य शिविर पर हुई, जांच। वोटिंग के साथ बच्चों के लिए झूले का भी इंतजाम भी मलिहाबाद के नगर पंचायत बूथ पर किया गया।
Next Story