Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

मतदान कर्मियों को लेकर आ रहा ट्रक पलटा, एक की मौत, दर्जन भर से अधिक घायल

मतदान कर्मियों को लेकर आ रहा ट्रक पलटा, एक की मौत, दर्जन भर से अधिक घायल
X

लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के बाद जिला मुख्यालय गौरीगंज से वापस आ रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक मतदान कार्मिक की मौत हो गई। वहीं दर्जन भर से अधिक मतदान कार्मिक घायल हो गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया। साथ ही सीएमओ को सभी के इलाज के निर्देश दिए हैं।

जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र 184 में मतदान कार्य समाप्त करने के बाद मतदेय स्थल 233, 234, 241, 242, 243 और 244 के मतदान कार्मिकों ईवीएम व वीवी पैट को लेकर रवाना हुए। रिजर्व वाहन ट्रक से मुसाफिरखाना गौरीगंज रोड होते हुए नेता रोड जामों-गौरीगंज मार्ग से जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी पीजी कालेज व मनीषी महिला महाविद्यालय के लिए निकले थे।

रास्ते में नेता रोड स्थित आनापुर गांव के पास अचानक एक तेज मोड़ आ गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर बगल की खाई में पलट गया। हादसे में मतदान कार्मिक ओमप्रकाश की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से अधिक मतदान कार्मिक के घायल होने की सूचना है।

घटना की सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। घायलों को संयुक्त जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Next Story
Share it