पीएम मोदी ने रमजान के पवित्र महीने शुरू होने पर देशवासियों को दी बधाई

पीएम मोदी ने रमजान के पवित्र महीने शुरू होने पर देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर रमजान के पाक महीने की बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, 'रमजान के पवित्र महीने के शुरू होने पर बधाई. यह पावन महीना समाज में सोहार्द्र, खुशहाली और भाईचारा बढ़ाए.'
Greetings on the start of the holy month of Ramzan. May this auspicious month further the spirit of harmony, happiness and brotherhood in our society.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2019
बता दें कि रमजान का पवित्र महीना मंगलवार से शुरू हो रहा है. दरअसल बीते रविवार को चांद नहीं दिखा था. अगर रविवार को चांद दिख जाता तो रमजान सोमवार से शुरू हो जाता. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पहला रोजा सोमवार को शुरू होगा.
लोगों ने तरावीह अदा करने के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली थी, लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में जानकारी जुटाने के बाद इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूमा ने अब पहला रोज मंगलवार को होने का एलान किया.