बिहार में होटल से बरामद हुईं छह ईवीएम

मुजफ्फरपुर में एक होटल के कमरे से ईलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) और वीवीपैट मशीनें मिलने के बाद लोगों ने खूब हंगामा किया। होटल से छह ईवीएम बरामद किए गए। जिस अधिकारी के पास से ईवीएम बरामद हुआ, वह दरअसल उस ईवीएम का संरक्षक और सेक्टर मजिस्ट्रेट था। इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे एसडीओ ने ईवीएम को अपने कब्जे में ले लिया।
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अवेधश कुमार उस ईवीएम के संरक्षक थे। कारण पूछे जाने पर अवेधश कुमार ने अपनी सफाई में कहा कि उनकी टीम चार ईवीएम मशीनों को बैकअप पर लेकर चल रही थी ताकी अगर किसी पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब हो जाए है तो उसे तत्काल बदला जा सके।
वहीं, स्थानीय खबरों की मानें तो सेक्टर मजिस्ट्रेट के ड्राइवर ने निकट के पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने की इच्छा जताई, इसलिए उन्होंने ईवीएम और वीवीपैट को निकट के एक प्राइवेट होटल में उतार लिया, लेकिन जैसे ही मतदान केंद्र पर कुछ लोगों और पोलिंग एजेंटों को इस बात की जानकारी मिली कि सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास ईवीएम मशीन है तो वे गड़बड़ी की आशंका जताते हुए हंगामा करने लगे।
इसके बाद स्थानीय एसडीओ कुंदन कुमार वहां पहुंचे और चारों ईवीएम मशीन को अपने कब्जे में ले लिया। जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। इस लापरवाही के कारण सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर सोमवार को छठे चरण में यानी 6 मई को ही मतदान हुए थे। यहां एनडीए के अजय निषाद और महागठबंधन के राज भूषण चौधरी के बीच मुकाबला है।