Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

सीएम योगी बोले- बुआ-बबुआ का रिश्ता भ्रष्टाचार का, इससे शिवपाल यादव परेशान

सीएम योगी बोले- बुआ-बबुआ का रिश्ता भ्रष्टाचार का, इससे शिवपाल यादव परेशान
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकरनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा-बसपा का रिश्ता भ्रष्टाचार व अराजकता का है। ये 23 मई के बाद एक-दूसरे को कोसते हुए नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि इस रिश्ते से सबसे ज्यादा शिवपाल यादव परेशान हैं वह सोच रहे हैं कि जब बहन ही नहीं तो बुआ कैसे हो गई।

योगी ने कहा कि सपा व बसपा की सरकारों में भ्रष्टाचार, अराजकता व गुंडागर्दी का बोलबाला रहा है। प्रदेश का विकास रुक गया था पर पिछले दो वर्ष की भाजपा सरकार में प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ा है। प्रदेश के कोने-कोने में विकास हुआ है। सपा-बसपा की सरकारों में जाति देखकर बिजली दी जाती थी पर हमने बिना भेदभाव काम किया है।

योगी ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के विकास के लिए दिन-रात कार्य किया। आयुष्मान योजना के तहत देश के 50 करोड़ गरीब लोगों को इलाज दिया जा रहा है। शौचालय देकर गरीब महिलाओं को सम्मान दिया गया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में समाज के हर तबके का विकास हुआ है और अब देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी को एक और मौका देने के लिए तैयार है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र में इस बार भी पूर्ण बहुमत से मोदी सरकार बनेगी।

Next Story
Share it