देश मे फिर बनेगी भाजपा की ही सरकार: योगी

वासुदेव यादव
बस्ती ।
रुधौली विधानसभा के बैड़ा समय माता मंदिर परिसर में मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया अपने संबोधन में कांग्रेस सपा बसपा को निशाने पर रखा तो उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा
तीनों दल गरीबों के हक़ पर कांग्रेस, सपा, बसपा ने डाका डाला, जो काम 55 वर्षों तक कांग्रेस नही कर पाई,अकेले मोदी ने 5 वषों में करके दिख दिया, 7 करोड़ महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया, 9.5 करोड़ शौचालय, 37 करोड़ गरीबों का बैंक में खाता खोला गया, इंफ्रास्ट्रक्चर का काम तेजी से चल रहा, हाइवे, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, एम्स बनाये जा रहे हैं,सबका साथ सबका विकास के तहत पार्टी कार्य कर रही है। कांग्रेस की सरकार में देश में आतंकवादी कहीं भी विस्फोट कर देती थी, मोदी जी के आने के बाद यूपी में कहीं भी आतंकी बिस्फोट नहीं हुआ। हमारी सरकार सबसे पहला काम लघु सीमांत किसानों का एक लाख तक के कर्ज माफ किया है।बूचड़खानों को बंद करने का, भू माफियाओं के लिए एन्टी भूमाफिया का गठन,एंटी रोमियो का गठन करके अंकुश लगाया है।
बसपा सरकार एक एक कर मिले बेच रही थी। हमारी सरकार मुंडेरवा की चीनी मिल 25 वर्षों पहले बंद हो गई थी, आज मुंडेरवा में नई चीनी मिल शुरू हो गई है, वहां पर फाइन शुगर बनेगी,किसानों का समय पर भुगतान होगा, बसपा की मुखिया के खिलाफ चीनी मिलों को बेचने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है, हमने मकान, शौचालय, बिजली कनेक्शन दिया जाति देखकर नहीं किया, पहले ईद मुहर्रम को बिजली मिलती थी। आज होली, दीपावली, ईद, मुहर्रम सभी में बिजली मिल रही है,
पहले बिजली की जाति होती थी शिवपाल यादव के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि जब मुलायम सिंह यादव के कोई बहन नहीं थी तो ये बुआ कहा से आ गई।यह बेमेल गठबंधन है।जो चुनाव बाद तू तू मैं मैं होगा।
अपराधी आज या तो जेल में है या राम राम सत्य की यात्रा पर, किसान सम्मान निधि सभी सीमांत किसानों को मिल रहा है।जिनको नहीं मिला चुनाव बाद उनके खाते में जाएगी साथ में सीमांत किसानों को भी यह रकम दी जायेगी।
पूरे देश में एक ही नारा है फिर एक बार मोदी सरकार। जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, प्रत्याशी हरीश द्विवेदी,रवि सोनकर, दयाराम चौधरी,संजय प्रताप जायसवाल ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर यशकांत सिंह, अज्जू हिंदूस्थानी, अशोक कुमार मिश्र,संगीता जायसवाल, उपस्थित रहे।