Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

भदोही के मंच पर अखिलेश को नौसिखिया सीएम बता गईं मायावती

भदोही के मंच पर अखिलेश को नौसिखिया सीएम बता गईं मायावती
X

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के पहले गठबंधन पूर्वांचल के जिलों की जनता को साधने में जुटा है। पू्र्वांचल के जौनपुर और भदोही में मंगलवार को अखिलेश यादव और मायावती ने संयुक्त जनसभा की। जनसभा के दौरान अखिलेश को मायावती नौसिखिया मुख्यमंत्री बता गईं।

सपा-बसपा गठबंधन की चुनावी जनसभा में मंगलवार को भदोही के जिला मुख्यालय सरपतहां पहुंचीं बसपा सुप्रीमो मायावती मंच साझा कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रशासनिक अनुभव पर इशारों ही इशारों में सवाल खड़ा कर दिया।

जिले के नाम के आगे से संत रविदास नगर शब्द हटाने के मसले पर प्रधानमंत्री मोदी के हमले का जवाब देते हुए मायावती ने कहा कि अखिलेश पहली बार मुख्यमंत्री बने थे और ब्यूरोक्रेसी की चाल को समझ नहीं पाए। यह तो आप जानते ही हैं कि ब्यूरोक्रेसी मुख्यमंत्री को कैसे नचाती है। केंद्र और प्रदेश में भाजपा को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा ने गठबंधन किया है।

तमाम सीटों पर चुनाव प्रचार में दोनों दलों के मुखिया मायावती और अखिलेश यादव मंच साझा कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जिले में रैली के दौरान मोदी के उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए मायावती ने अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल की प्रशासनिक क्षमता पर भी सवाल खड़े कर दिए।

हालांकि उन्होंने फिर प्रधानमंत्री पर ही पलटवार किया। कहा कि अब तो आप ही की सरकार केंद्र और प्रदेश दोनों में है। तो आपने ही जिले का नाम फिर से बदल कर संत का सम्मान क्यों नहीं कर दिया। मायावती ने कहा कि सरकार बनी तो जिले का नाम फिर से संत रविदास नगर किया जाएगा और जिन अन्य जिलों के नाम बदले गए हैं, उनके नाम भी पूर्ववत किए जाएंगे।

Next Story
Share it