वीर सम्मान यात्रा का आजमगढ़ में जोरदार स्वागत

भाजपा द्वारा चुनावी सभाओं में उठाए जा रहे राष्ट्रवाद के मुद्दे के जबाब में समाजवादी पार्टी ने वीर सम्मान यात्रा शुरू की है। समाजवादी वीर सम्मान यात्रा को लेकर आज समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव आजमगढ़ पहुचे उनका जोरदार स्वागत हुआ.
इसमें सपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिक भी मौजूद हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी दफ्तर से इस यात्रा को रवाना किया था । युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि फौज के लोग जनता से अपने मन की बात करते चल रहे है, इसलिए इस यात्रा को समर्थन मिल रहा है।
गठबंधन पर वोट की बारिश से बीजेपी परेशान
युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने दावा कि पहले चरण के चुनावों में गठबंधन की मजबूत स्थिति देखकर बीजेपी परेशान है। पहले चरण में जिस तरह से गठबंधन के पक्ष में वोटिंग हुई है। उससे गरीब, किसान, मजदूर का मनोबल बढ़ा है। कहा कि सपा ने विजन डॉक्यूमेंट रखा है। उससे सरकार में आने पर योजनाएं बनाने में लाभ मिलेगा। यादव ने कहा कि गठबंधन की मजबूत स्थिति देखने के बाद बीजेपी को बहुत कुछ याद आने लगा है।