Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

दिल्ली : मेट्रो में लोगों से घिर जाना मेरे लिए यादगार पल होता है

दिल्ली : मेट्रो में लोगों से घिर जाना मेरे लिए यादगार पल होता है
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'मैं भाग्यशाली हूं कि आपने मुझे आपकी सेवा करने का अवसर प्रदान किया। इससे पहले कि मैं आपको अपने काम का हिसाब दूं, मैं दिल्ली के हर व्यक्ति के प्रति अपना आभार प्रकट करना चाहूंगा।' उन्होंने कहा कि कुछ ऐसा है जिसके लिए मैं आपसे माफी भी मांगता हूं। पीएम बनने के बाद मेरे साथ सुरक्षा चलती है। मैं बैरिकेडिंग देखता हूं और लोगों को आगे जाने से रोक दिया जाता है। कुछ लोगों को मेरी वजह से अपने घरों तक पहुंचने में देर होगी।

मोदी ने कहा, 'दिल्ली में पंजाब-हरियाणा का जोश है, तो पूर्वांचल की मिठास है, नोर्थ ईस्ट का उत्साह है तो दक्षिण भारत की सौम्यता। ये मेरा सौभाग्य है कि आपने मुझे सेवा का अवसर दिया।' पीएम ने कहा, 'बुलेट प्रूफ दीवारों में रहना न मेरा शौक है और न ही मेरी आदत है। जब-जब मौका मिला है मैंने इस दीवार को साइड रखने की कोशिश भी की है। अक्सर दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए जब लोगों से घिर जाता हूं, तो वो मेरे लिए बहुत यादगार पल होते हैं।'


पीएम ने कहा, 'जीएसटी ने देश में टैक्स का जाल खत्म किया है, GST को इस तरह डिजाइन किया गया है जिससे देश को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिले। जो महंगाई देश के हर चुनाव मे सबसे बड़ा मुद्दा होती थी, वो आज कैसे नियंत्रण में है, विपक्ष के लोग चाहकर भी उस पर कुछ बोल नहीं पा रहे।'

Next Story
Share it