Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

राजकिशोर सिंह के प्रचार वाहन स्कार्पियो से 24 लाख रुपये बरामद, 12 को है मतदान

X

चुनाव में वाहनों की जांच के लिए गठित उड़नदस्ता ने बस्‍ती सोनूपार के पास कांग्रेस का झंडा लगे स्कार्पियो से 23 लाख 95 हजार 500 रुपये बरामद किया। वाहन में सवार दो लोग भी पकड़े गए हैं। बरामद नोटों का मिलान कोतवाली में एसडीएम व तहसीलदार की मौजूदगी में किया गया। मौके पर व्यय प्रेक्षक विभाष शरण ने रुपये के संबंध में उड़नदस्ते के प्रभारी और एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ल से बात की।

कोतवाली क्षेत्र के सोनूपार चौराहे के पास गुरुवार को दिन में 11 बजे कांग्रेस का झंडा लगे स्कार्पियो आते दिखी। सड़क पर उड़नदस्ते की टीम को देख कर वाहन चालक ने गाड़ी रोक ली। उसमें से एक आदमी निकल कर भाग गया। जबकि मौके पर वाहन में चालक रविंद्र गौड़ निवासी महसो और लालगंज थाना क्षेत्र के लकड़ा निवासी पूर्व प्रधान रामउग्रह चौधरी पकड़े गए।

दोनों ने पूछताछ में बताया कि बरामद रकम गाड़ी मालिक रामप्रकाश ने बोरे व झोले में रखी थी। एसडीएम सदर ने कहा कि बरामद रकम को मालखाने में जमा कराया जाएगा। इसके बाद इनकम टैक्स की टीम आ कर रुपये के संबंध में जांच करेगी। रुपये क्यों ले जा रहे थे इस संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है। व्यय प्रेक्षक विभाष शरण ने कहा कि बरामद रुपये के संबंध में और जानकारी हासिल की जा रही है।

जांच पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा कि रुपये किस उद्​देश्य ले जाए जा रहे थे। बरामद रुपये के संबंध में पुख्ता प्रमाण नहीं मिले तो जिसके रुपये उसके खिलाफ तथा पकड़े गए लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।


Next Story
Share it