लघु फिल्म "यह जिंदगी" का हुआ यूट्यूब पर प्रीमियर
BY Anonymous18 July 2021 8:07 AM GMT
X
Anonymous18 July 2021 8:07 AM GMT
कभी-कभी जिंदगी आपको ऐसे दोराहे पर लाकर खड़ा कर देती है जहां आपका सकारात्मक होना बेहद जरूरी हो जाता है। इसी बात को गाने गाने में रखकर अवॉर्ड विनिंग फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री की लघु फिल्म "यह जिंदगी" का प्रीमियर आज यूट्यूब पर हुआ।
करीब 12 मिनट कि इस लघु फिल्म मैं इस बात को दर्शाने की कोशिश की गई है की स्थितियां चाहे जितनी भी विषम हो आपको हिम्मत कभी भी नहीं हारनी चाहिए।
फिल्म के निर्माता तारिक खान के मुताबिक उनकी संस्था लखनऊ फिल्म क्लब इस तरह की फिल्में जिनमें समाज को बदलने और कुछ कर गुजरने की छमता हो उसको हमेशा सपोर्ट करते हैं और आगे भी इस तरह की सामाजिक फिल्मों को बनाते रहेंगे।
Next Story