Janta Ki Awaz
झारखण्ड

झारखंड के गिरडीह में 2 समुदायों के बीच झड़प, उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में लगाई आग

झारखंड के गिरडीह में 2 समुदायों के बीच झड़प, उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में लगाई आग
X

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में शुक्रवार को होली के जुलूस के दौरान जबरदस्त हंगामा हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरिडीह में 2 समुदायों के बीच झड़प में कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने कथित तौर पर एक दूसरे पर जमकर पथराव करने के साथ-साथ कई दुकानों और गाड़ियों में आग भी लगा दी। घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को कंट्रोल करने की कोशिश की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।

‘उपद्रवियों के खिलाफ सख्त एक्शन होगा’

अधिकारी ने बताया कि यह घटना घोडथंबा में उस समय हुई जब एक समुदाय ने होली के जुलूस का इलाके से गुजरने का विरोध किया, जिसके बाद झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। पुलिस का कहना है कि वह उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है और जिन्होंने भी माहौल खराब करने की कोशिश की है, उनके खिलाफ सख्त एक्शन होगा। खोरीमहुआ SDPO राजेंद्र प्रसाद ने कहा, 'इलाके में शांति बहाल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।'

सूबे में पूरी तरह मुस्तैद नजर आई पुलिस

बता दें कि होली के मौके पर किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सूबे के सभी जिलों में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। राजधानी रांची की बात करें तो हर चौक-चौराहे पर पुलिसकर्मी पूरी सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखाई दिए। सूबे के अन्य इलाकों में भी पुलिस ने किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो झारखंड में होली के त्योहार पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं आई। लोगों ने हर्षोल्लास के साथ पूरे सूबे में इस त्योहार को मनाया।

Next Story
Share it