Janta Ki Awaz
झारखण्ड

रांची में PM मोदी ने किया 3 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो

रांची में PM मोदी ने किया 3 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चुनावी राज्य झारखंड की राजधानी रांची में 3 किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लिया. इस रोड शो हजारों की संख्या में लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े नजर आए. फूलों और अपने कटआउट से सजे भगवा रंग के खुले वाहन के ऊपर सवार प्रधानमंत्री लोगों का अभिवादन करते नजर आए. पीएम का इस साल झारखंड में यह दूसरा रोड शो था, इससे पहले उन्होंने 3 मई को रोड शो किया था. कड़ी सुरक्षा के बीच रोड शो की शुरुआत ओटीसी ग्राउंड से हुए जो कि न्यू मार्केट चौक तक चला.

रोड शो से पहले, प्रधान मंत्री ने दो रैलियों को संबोधित किया. इसमें एक बोकारो में तो दूसरी गुमला में थी. जहां उन्होंने राज्य के लिए सर्वांगीण विकास का वादा किया. बच्चों से लेकर बड़ों तक ने रोड शो के पलों को अपने मोबाइल फोन में कैद कर अपना उत्साह व्यक्त किया. रोड शो को देखते हुए रांची में सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक निषेधाज्ञा लागू हुई थी. इसके अलावा राज्य की राजधानी में दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे के बीच सभी छोटे और बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक थी.

प्रधानमंत्री की रोड शो को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने बिरसा मुंडा हवाई अड्डे और सहजानंद चौक के बीच करीब 200 मीटर के दायरे में नो फ्लाइंग जोन घोषित किया था. पीएम मोदी के कार्यक्रम खत्म तक इस क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग पर पूरी तरह से रोक रही.

रोड शो से पहले गुमला में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार हमारे एससी-एसटी और ओबीसी समाज की एकता को तोड़ना चाहता है. ये लोग SC/ST और OBC को मिला आरक्षण छीनना चाहते हैं.

दूसरी ओर बीजेपी-एनडीए की सरकार सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र पर चल रही है. इसी रास्ते पर चलकर झारखंड विकसित होगा, भारत विकसित होगा, लेकिन जेएमएम और कांग्रेस के इरादे कुछ अलग ही हैं. आज के समय में आदिवासी, ओबीसी और दलितों की पहली पसंद बीजेपी और एनडीए हैं.

‘अटल जी की सरकार ने बनाए थे दो नए राज्य’

पीएम ने कहा कि जब अटल जी के नेतृत्व में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी थी तो हमने झारखंड और छत्तीसगढ़ दो नए राज्य बनाए. हमने जनजातीय समाज के लिए अलग मंत्रालय बनाया. 2014 में जब आपने मुझे सेवा का अवसर दिया, तब से अनेक ऐतिहासिक काम आपके कल्याण और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम करते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि JMM-कांग्रेस ने झारखंड को हमेशा पिछड़ा रखा है, लेकिन भाजपा-NDA ने झारखंड को देश के विकास से जुड़ी बड़ी-बड़ी योजनाओं का केंद्र बनाया है. पहले दिल्ली से योजनाओं की शुरुआत होती थी, हमने झारखंड की भूमि से देश के लिए अनेक बड़ी-बड़ी योजनाओं की शुरुआत की है.

Next Story
Share it