सुरक्षाबलों ने पुलवामा में IED को निष्क्रिय किया, एक बड़ा हादस टल गया
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने पुलवामा में सर्किल रोड पर सुबह IED बरामद की गई, जिसे समय रहते बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर बरामद आईईडी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "पुलवामा के सर्किल रोड पर IED को डिटेक्ट किया गया, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया. एक बड़ा हादस टल गया."
इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान में जंग लगा ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद किया था. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और पुलिस पार्टी ने बड़ी ब्रहमना इलाके के खिडिया गांव में तलाशी अभियान चलाया और बुधवार रात को एक जंग लगा ग्रेनेड, 191 राउंड गोली और 20 चार्जर क्लिप बरामद किया था.
Improvised Explosive Device (IED) detected at Circle Road, #Pulwama. Destroyed by Bomb Disposal Squad. A major incident averted. Further details shall follow. @JmuKmrPolice pic.twitter.com/B1v2EFmAxJ
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) April 23, 2021
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से एक अन्य तलाशी अभियान सीमावर्ती चक मंगू इलाके में चलाया. उन्होंने बताया कि इस तलाशी अभियान में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.
वहीं मंगलवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकियों को मदद करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. बांदीपोरा पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में दोनों को पकड़ा था. पुलिस ने एक बयान में बताया कि दोनों आरोपी युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए उकसाते भी थी. मामले में एक केस दर्ज किया गया और जांच की जा रही है.