नपाप अध्यक्ष किए गए सम्मानित
बहराइच।उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार ऐशो0द्वारा आज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी के प्रतिनिधि श्याम करण टेकड़ीवाल को नामचीन वरिष्ठ समाजसेवी रहे सरदार जगतजीत सिंह अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मण्डलध्य्क्ष शादाब हुसैन व जिलाध्यक्ष आनन्द प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि नगर को बेहतर स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखने के लिए अनवरत प्रयासरत श्री टेकड़ीवाल के पारदर्शी कार्यो व सबको साथ लेकर चलने की रणनीति का प्रयोग करने से नगर के चौक चौराहे सुसज्जित किए जा रहे हैं जिसके फलस्वरूप बाहर से आने वाले लोगों के प्रति जिले का मान सम्मान बढ़ रहा है।और नागरिकों के लिए खुशनुमा वातावरण तैयार हो रहा है।
बताते चलें कि नगर में कई स्थानों पर पार्को का निर्माण और उसको कायाकल्प किया गया।
इसी क्रम में अधिवक्ता अतुलेश प्रताप सिंह, अमर नाथ सिंह, मानस यज्ञसैनी, रमेश कुमार को डॉ0 राम अचल सिंह अवार्ड, अजीज अहमद को लाल जी प्रसाद वर्मा अवार्ड, माजउल हक़ को अलीमुल हक़ अवार्ड, आकाश जायसवाल को सरदार जगतजीत सिंह अवार्ड, अब्दुल अजीज , जगत मलिक को भानु प्रताप सिंह अवार्ड एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यपार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष कालिका प्रसाद गुप्ता को जनपद के नाम के साथ अपने देश को गौरवान्वित करने हेतु सामुहिक तौर पर भानुप्रताप सिंह अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन अभिवादन कलाम फाउंडेशन संयोजक शिक्षक अमर सिंह विशेन द्वारा किया गया।