Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विधान भवन के सामने परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास, आरोप लगाया कि विपक्षी शहंशाह, इशरत अली और समीर अली ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया

विधान भवन के सामने परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास, आरोप लगाया कि विपक्षी शहंशाह, इशरत अली और समीर अली ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया
X

लखनऊ में विधानभवन के सामने शुक्रवार को एक परिवार ने आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी से मामला टल गया।

शुक्रवार को लगभग 12:20 बजे विधान भवन गेट नंबर 4 के सामने, राजकमल रावत (34) पुत्र बराती लाल, निवासी थाना निगोहां ने अपनी समस्या को लेकर आत्मदाह का प्रयास किया। राजकमल ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया था जिसे सजग महिला सिपाही लक्ष्मी देवी और स्थानीय पुलिस ने तत्काल रोका और थाना हजरतगंज ले जाया गया।

राजकमल ने आरोप लगाया कि विपक्षी शहंशाह, इशरत अली और समीर अली निवासी कांटा करौंदी थाना निगोहां द्वारा उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस कारण वे 3.5 महीने जेल में रहे। जेल से बाहर आने के बाद भी विपक्षियों द्वारा उन्हें और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है।


परिवार के अन्य सदस्य, पत्नी नीतू कुमारी (27), पुत्री जिया सिंह ( 06), पुत्र रुद्रांश (03), और पुत्री जियांशी (08) भी इस घटना से प्रभावित हैं। मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा स्थिति पर सतर्कता से कार्रवाई की गई।

Next Story
Share it