शहर को सुंदर और समृद्धि की ओर बढ़ते कदम : टेकड़ीवाल
आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना
बहराइच। अपनी खूबसूरती और आकर्षण के साथ ही शहर का ह्रदय कहा जाने वाला प्रसिद्ध घण्टाघर चौक अब समृद्धि का केन्द्र होने के साथ ही बाजार आने वाले नागरिकों के लिए हलचल भरा रहेगा।
यह बात आज यहाँ
रोटरी क्लब द्वारा पुनः निर्मित मुख्य चौराहे घण्टाघर का लोकार्पण अवसर पर विधान परिषद सदस्य श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा टेकड़ीवाल ने कही। उन्होंने कहा कि 1984 में रोटरी क्लब के तत्कालीन अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने इस चौक बाज़ार के ऐतिहासिक स्थल की आधारशिला रखकर जो पुनीत कार्य किया था उसे आज हम नवीनतम स्वरूप देकर अपार खुशी हो रही है। लोकार्पण समारोह के अवसर पर दूरदराज से आए गरीब लोंगो को शीत लहर से बचने के लिए बृहद कम्बल वितरण में क्लब अध्यक्ष आशीष कंसल , सचिव दिनेश मण्डोलीवाल , रवि कोठारी , गल्ला व्यापार मण्डल अध्यक्ष गौरीशंकर भानीरामका , व्यापारी नेता कुलभूषण अरोड़ा , दीपक सोनी दाऊ जी , भाजपा नेता राहुल रॉय सहित वरिष्ठ समाज सेवी मौजूद रहे। यहाँ रोटरी क्लब द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट कर स्मृति चिन्ह और बुके देकर सम्मानित किया गया।मकर सक्रांति पर्व अमृत काल के अवसर पर निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष शयमकरन टेकड़ीवाल ने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों का आभार प्रकट कर कहा कि 1984 में उनके द्वारा शहर को सुंदर और समृद्धि भरा नगर बनाने का जो कदम उठाए थे उसे पुनः निर्माण कराकर एक अमिट छाप छोड़ी गई है।उस स्वप्न को पंख दिया गया है। इसे युगों युगों तक शहर वासी याद रखेंगे।