Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सकट चौथ आज, यहां जानें कब निकलेगा आपके शहर में चांद

सकट चौथ आज, यहां जानें कब निकलेगा आपके शहर में चांद
X

हिंदू धर्म में संतान से जुड़े कई व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं, जिनमें सकट चौथ प्रमुख है। इस दिन महिलाएं संतान की लंबी उम्र, तरक्की, स्वास्थ्य और अच्छे जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। व्रत का पारण हमेशा चंद्र दर्शन के बाद किया जाता है। यह पर्व नवविवाहिता के लिए और भी खास माना जाता है, मान्यता है कि यदि सच्चे भाव से सकट का व्रत रखा जाए, तो संतान प्राप्ति के योग का निर्माण होता है, साथ ही परिवार में भी सुख-समृद्धि आती हैं।

धार्मिक ग्रंथों में सकट के पर्व को मां और संतान के बीच प्रेम बढ़ाने वाला पर्व माना जाता है, जो गौरी पुत्र गणेश की पूजा को समर्पित है। ज्योतिषियों की मानें तो हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन सकट का व्रत रखा जाता है, जिसे संकष्टी चतुर्थी, वक्रकुंडी चतुर्थी, तिलकुटा चौथ भी कहते हैं। वहीं इस साल 17 जनवरी 2025 यानी की आज सकट चौथ का पर्व पूरे भारत में मनाया जा रहा है, इस दिन मघा नक्षत्र के साथ सौभाग्य योग बन रहा है, लेकिन चंद्रोदय के समय को लेकर कश्मकश बनी हुई है। ऐसे में आप इस लेख के माध्यम से जान सकते हैं कि सकट के दिन आपके शहर में चांद कितने बजे निकलेगा।

इन जगहों पर हो सकती हैं बारिश

मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार आज यानी 17 जनवरी 2025 को राजस्थान के कुछ शहरों जिनमें, अलवर, बारां, जयपुर, बूंदी, टोंक, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, सवाई माधोपुर और करौली में बारिश होने की संभावना बनी हुई हैं। ऐसे में सकट का व्रत रख रही महिलाएं नीचे दी गई टेबल में अपने शहर का चांद निकलने का समय देख सकती हैं


लखनऊ रात 8: 55

कानपुर रात 8: 57

प्रयागराज रात 8: 52

मेरठ रात 9: 06

गाजियाबाद रात 9: 08

दिल्ली रात 9 बजकर 9 मिनट

नोएडा रात 9 बजकर 7 मिनट

गुरुग्राम रात 9 बजे

गाजियाबाद रात 9 बजकर 8 मिनट

मथुरा रात 9 बजकर 8 मिनट

मुंबई रात 9 बजकर 34 मिनट

अमृतसर रात 9 बजकर 16 मिनट

अहमदाबाद रात 9 बजकर 32 मिनट

आगरा रात 9 बजकर 5 मिनट

पटना रात 8 बजकर 44 मिनट

जयपुर रात 9:16

बीकानेर रात 9:25

उदयपुर रात 9:26

जोधपुर रात 9: 28

अलवर रात 9 :12

जैसलमेर रात 9:36

Next Story
Share it