Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ओवरटेक कर रही स्लीपर बस ने ट्रक में मारी टक्कर, नौ यात्री घायल; सभी अस्पताल में भर्ती

ओवरटेक कर रही स्लीपर बस ने ट्रक में मारी टक्कर, नौ यात्री घायल; सभी अस्पताल में भर्ती
X

महोबा से यात्री लेकर दिल्ली जा रही स्लीपर बस मैनपुरी बॉर्डर पर जौनई चौके पास ओवरटेक करने में ट्रक में जा घुसी। टक्कर लगने से बस की बायीं ओर का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में नौ यात्री घायल हो गए। सभी को जसवंतनगर सीएचसी ले जाया गया। यहां एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर होने पर उसे आयुर्विज्ञान विवि रेफर कर दिया। सूचना पर जसवंतनगर और करहल दोनों थानों की पुलिस पहुंची। जांच पड़ताल में घटनास्थल करहल सीमा में आने पर वहां की पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गुरुवार देर रात लगभग डेढ़ बजे जौनई चौकी के पास दिल्ली की ओर जा रही विशाखा ट्रैवर्ल्स की स्लीपर बस ट्रक को ओवरटेक कर रही थी। इस बीच बस पूरी तरह से चालक के नहीं काट पाने वह ट्रक से टकरा गई। टक्कर लगते ही खलबली मच गई। मौके से चालक और हेल्पर फरार हो गए।

सूचना पर जसवंतनगर कोतवाली पुलिस और करहल पुलिस पहुंच गई। हादसे में घायल नरेंद्र (40), उनकी पत्नी ललिता (38) निवासी ग्राम मजगीव थाना अजगाव जिला हमीरपुर, सावित्री (35) पत्नी राजू निवासी ग्राम परासन जिला जालौन, रामकिशोर (60), प्यारेलाल (35) निवासी कैंथी थाना राठ, जिला हमीरपुर, रज्जन कुमारी (65) पत्नी घनश्याम निवासी राठ हमीरपुर, जानकी (38) उनका पुत्र गोविंद (12) निवासी राठ जिला- हमीरपुर, निरंदर, लक्ष्मण, सुंदर भी घायल हो गए हैं। सभी को सीएचसी जसंवतनगर पहुंचाया गया। यहां रज्जन कुमारी की हालत गंभीर होने पर उन्हें आयुर्विज्ञान विवि रेफर कर दिया।

जांच पड़ताल में घटनास्थल करहल क्षेत्र में आने के चलते बस को करहल पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक रामसहाय ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की गई है। इसमें चालक के वाहन तेज चलाने की बात सामने आई है। बस ओवरटेक करने के चलते ट्रक में घुसी है। घटनास्थल करहल होने की वजह से वहां की पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Next Story
Share it