Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बस्ती में बोली पुलिस की गोली,ईनामी हुआ गिरफ्तार

बस्ती में बोली पुलिस की गोली,ईनामी हुआ गिरफ्तार
X


आशुतोष शुक्ल बस्ती

छावनी पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में पशुओं की चोरी करने वाले रु0 25000/- का इनामिया वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन के कुशल नेतृत्व में जनपद बस्ती में चलाए जा रहे नाकाबंदी अभियान के तहत आज दिनांक 17.01.2025 को थाना छावनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-07/2025 धारा 303(2),317(2),318(4), 319(2),336(2),338, 340(2) BNS में वांछित भैंस चोर :- भीम उर्फ नौशाद पुत्र हनीफ निवासी शेखपुर थाना रौनाही जनपद अयोध्या जो लगातार फरार चल रहा था इसके साथ के तीन अभियुक्तों को दिनांक 07.01.2025 को गिरफ्तार किया गया था जहा से उक्त अभियुक्त भाग गया था जिसपर 25000/- का इनाम घोषित था जिसको थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह व स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार मय टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ में छितौना से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है जिसको प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत लाया गया है। अभियुक्त के पास से 1 अदद तमंचा 315 बोर व 1 अदद खोखा कारतूस व 2 अदद जिंदा कारतूस बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

1. भीम उर्फ नौशाद पुत्र हनीफ निवासी शेखपुर थाना रौनाही जनपद अयोध्या।

बरामदगी का विवरणः-

1अदद तमंचा 315 बोर व 1 अदद खोखा कारतूस व 2 अदद जिंदा कारतूस बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त क आपराधिक इतिहासः-

1. मु0आ0स0 07/2025 धारा 319(2)318(4)338,336(2)340(2) 303(2)317(2) बीएनएस थाना छावनी जनपद बस्ती ।

2. मु0आ0स0 15/2022 धारा 3/25आर्म एक्ट थाना रौनही जनपद अयोध्या ।

3. मु0आ0स0 143/2022 धारा 60 ex act थाना रौनही जनपद अयोध्या ।

4. मु0आ0स0 253/2024 धारा 303(2) थाना नगर जनपद बस्ती ।

5. मु0आ0स0 292/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना छावनी जनपद बस्ती।

Next Story
Share it