Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ईंट भट्ठा एसोसिएशन ने गौशालाओं के संरक्षण और देखरेख के लिए किया एक लाख का चेक डोनेशन

ईंट भट्ठा एसोसिएशन ने गौशालाओं के संरक्षण और देखरेख के लिए किया एक लाख का चेक डोनेशन
X


बिलारी। ईंट भट्ठा एसोसिएशन के अध्यक्ष वाजिद हुसैन के रुस्तम नगर सहसपुर स्थित ईंट भट्टे पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम विनय कुमार सिंह पहुंचे। इस बीच जरूरतमंद लोगों को कंबलों का वितरण किया गया।इसके साथ ही ईंट भट्ठा एसोसिएशन की ओर से बिलारी तहसील क्षेत्र की सभी गौशालाओं के बेहतर देखरेख और संरक्षण आदि के लिए एक लाख की धनराशि का चेक डोनेशन बतौर दिया गया।

शुक्रवार को ईंट भट्ठा एसोसिएशन के अध्यक्ष वाजिद हुसैन के ईंट भट्टे पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ, यहां पर भारी तादात में ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंचे। उन्हें कंबलों का वितरण भट्टा एसोसिएशन की ओर से किया गया। इस बीच गौ संरक्षण को लेकर भी आपसी चर्चा हुई। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि वह गौ संरक्षण के लिए हर संभव सहयोग करेंगे। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने कहा कि इस धनराशि के जरिए गौशालाओं के संरक्षण और देखरेख आदि में इसे खर्च किया जाएगा ताकि गौशालाओं की व्यवस्था और भी बेहतर हो सके। एसोसिएशन के अध्यक्ष वाजिद हुसैन ने बताया कि वह आगे भी गौसंरक्षण के लिए कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी संजीव चौधरी आदि सहित भारी तादाद में ईंट भट्ठा मालिक मौजूद रहे।

वारिस पाशा

Next Story
Share it