दहेज उत्पीड़न की शिकायत को लेकर एसपी से मिली महिला, लगाई गंभीर आरोप; जांच शुरू
![दहेज उत्पीड़न की शिकायत को लेकर एसपी से मिली महिला, लगाई गंभीर आरोप; जांच शुरू दहेज उत्पीड़न की शिकायत को लेकर एसपी से मिली महिला, लगाई गंभीर आरोप; जांच शुरू](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/18/531763-0c70c3cb-4e95-4c67-ab25-00c4dac107d1.webp)
जौनपुर जिले में एक विवाहिता ने एसपी से मिलकर ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसे मारा- पीटा गया और उसका गर्भपात भी कराया गया।
जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर गांव की एक नवविवाहिता ने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में शुक्रवार को एसपी जौनपुर से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। कबुलपुर गांव निवासी सदफ पुत्र मोहम्मद शाहिद ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी 5 नवंबर 2023 को आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर निवासी आतिफ खान से हुई थी।
ये है आरोप
आरोप लगाया कि शादी में परिवार वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार एक बाइक और घरेलू सामान के साथ दो लाख रुपये नकद दिए। बावजूद इसके ससुराल के लोद दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। वहीं गर्भवती होने पर बुखार की दवा बताकर उसे खिलाकर गर्भपात करवा देते थे।
पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति आतिफ खान, सहित अन्य ससुराल के सदस्य उसे प्रताड़ित करने लगे। दहेज में 10 लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग करने लगे। जब पीड़िता ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति बताते हुए असमर्थता जताई, तो उसे और उसके परिवार को गालियां दी गईं। पीड़िता के मुताबिक उसके माता-पिता ने रिश्तेदारों से उधार लेकर शादी की थी और अब अतिरिक्त दहेज देने की स्थिति में नहीं हैं।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जलालपुर घनानंद त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच की जा रही है। पति को थाने बुलाया गया है।