Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्वामित्व योजना अंतर्गत घरौनी प्रमाण पत्र कार्यक्रम हुआ संपन्न

स्वामित्व योजना अंतर्गत घरौनी प्रमाण पत्र कार्यक्रम हुआ संपन्न
X


मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के लाइव प्रसारण कार्यक्रम को देखा एवं सुना गया

मा0 जनप्रतिनिधि गणों के साथ डीएम द्वारा घरौनी प्रमाण पत्र का किया गया वितरण

भगवन्त यादव संबाददाता कुशीनगर कलेक्ट्रेट परिसर में घरौनी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन मा0 विधायक पडरौना सहित अन्य जन प्रतिनिधि गण व जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी सहित एडीएम की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, तथा नशा एवं स्वच्छता के संबंध में शपथ दिलाया गया। तत्पश्चात मा0 प्रधानमंत्री जी के उदबोधन का लाइव प्रसारण देखा गया।

मा0 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने घरौनी प्रमाण पत्र की उपयोगिता के क्रम में कहा कि विभिन्न देशों में इस विषय पर स्टडी की गई जिसके नतीजे में निकला कि गरीबी दूर करने के लिए प्रॉपर्टी आवश्यक है, ये प्रॉपर्टी मूल संपत्ति होगी, इस लिए हमने तय किया कि ड्रोन के माध्यम से सर्वे कराए तथा जो आबादी वाले क्षेत्र में घर बनाए हैं उन्हें उनका हक दिलाए जाय ताकि आर्थिक वृद्धि का रास्ता खोला जा सके। इस अवसर पर मा0 प्रधान मंत्री जी द्वारा विभिन्न प्रदेशों के घरौनी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से संवाद कर अनुभव को साझा किया गया तथा घरौनी प्रमाण पत्र से क्या क्या लाभ लिए की जानकारी ली गई।

मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सबसे अधिक घरौनी प्रमाण पत्र निर्गत करने वाला उत्तर प्रदेश राज्य है जहां एक करोड़ से अधिक लोगों को उनका मालिकाना हक देने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि घरौनी प्रमाण पत्र नहीं रहने से तमाम तरह की विवादें हुआ करती थी कभी थाना, कभी तहसील, कभी कोर्ट का चक्कर लगाने पड़ते थे, परंतु अब ये समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अब घरौनी प्रमाण पत्र से आसानी से लोन ले कर अपने कारोबार, को बढ़ाया जा सकता है, उन्होंने कहा कि ये कार्ड सभी के जीवन में नया परिवर्तन लाएगा। जहां का सर्वे अभी पूरा नहीं हुआ है उसे भी शीघ्र पूर्ण करने का कार्य किया जा रहा है।

मा0 विधायक पडरौना मनीष जयसवाल ने इस अवसर पर कहा कि ये कार्यक्रम गंगा उतारने जैसा प्रयास है,प्रॉपर्टी कार्ड से गांव देहात के जीवन को नई दिशा देने का कार्य करेगा,इससे लोगों के आर्थिक विकास में तमाम तरह की योजनाओं का लाभ मिलेगा। प्रॉपर्टी कार्ड नहीं रहने पर विभिन्न प्रकार की समस्याओं जूझना पड़ता था जिसे बचा लिया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय द्वारा भी संबोधन के माध्यम से घरौनी प्रमाण पत्र की विशेषताओं से अवगत कराते हुए कहा कि अब 99 प्रतिशत लोग ये नहीं कह सकते कि मैं भूमिहीन हूं। जिनका प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बना है उन्हें भी शीघ्र ही मिल जाएगा।

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि स्वामित्व योजना को पंचायती राज मंत्रालय, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग (एसओआई) के संयुक्त प्रयासों से लागू किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वामित्व योजना से जहां एक तरफ ग्रामीणजनों के भूमि विवाद संबंधी विवादों का समाधान होगा वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत की भूमि का स्पष्ट मानचित्र प्राप्त होगा, जिससे गांव के आधारभूत संरचना के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को बनाना आसान होगा।इससे लाभार्थीगण विभिन्न योजनाओं का लाभ, ऋण आदि प्राप्त कर सकेंगे।

जनपद मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के साथ विभिन्न तहसीलों, ब्लाकों एवं कतिपय ग्राम पंचायतों में भी माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखा गया साथ ही पडरौना तहसील के 20 लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरण किया गया तथा स्वामित्व योजना के लाभ से जन सामान्य को अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधिगण, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी,अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रेम कुमार, उप जिलाधिकारी पडरौना व्यास नारायण उमराव, तहसीलदार,जिला पंचायतराज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण सहित घरौनी लाभार्थी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Next Story
Share it