Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जमीन पर जबरिया कब्जा करने की एसपी से हुई शिकायत

जमीन पर जबरिया कब्जा करने की एसपी से हुई शिकायत
X


आशुतोष शुक्ल बस्ती

कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरिहवा निवासिनी अजिता त्रिपाठी ने शनिवार को दिन में लगभग 1 बजकर 30 मिनट पर पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। एसपी को दिए गए पत्र में कहा गया है कि गाटा संख्या 401, 402 भूमि पर मालवीय रोड पर उनका पुश्तैनी मकान व सहन तथा खाली जमीन स्थित है जो नगर पालिका परिषद बस्ती में दर्ज है । उनके पूर्वजों ने रजिस्टर्ड बैनामा सन 1961 में लिया था । विपक्षी कृष्ण चन्द्र व प्रकाश चन्द्र व अनुराग उनके मकान व सहन के साथ खाली जमीन को अपना बताकार जबरदस्ती कब्जा करने के प्रयास में हैं। पीड़िता ने कहा कि इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस व थाना कोतवाली को सूचना दी गई किन्तु अभी तक कोई प्रभावी कार्यवाही न होने से विपक्षियों का मनोबल बढ गया है। वे लगातार धमकी और गालियां देकर जमीन पर जबरिया कब्जा कर लेने की कोशिश कर रहे हैं। मांग किया कि दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ ही उनकी जमीन और परिवार के जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित कराया जाय।

Next Story
Share it