Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > शूटर मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
शूटर मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
BY Janta19 Jan 2025 8:42 AM GMT
![शूटर मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत शूटर मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/19/531785-31bd0639-5dec-48dd-b772-3eaa9e41b147.webp)
X
Janta19 Jan 2025 8:42 AM GMT
चरखी दादरी: अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी नानी और मामा की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां स्कूटी और ब्रेजा गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही मनु भाकर के मामा और नानी की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद गाड़ी चालक फरार हो गया। बता दें कि अभी दो दिन पहले ही मनु भाकर को था राष्ट्रपति से खेल रत्न अवॉर्ड मिला था।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया है। मौके पर थाना शहर प्रभारी सहित पुलिस की टीम पहुंची हुई है और मामले की जांच कर रही है।
Next Story