डल्लेवाल का आमरण अनशन खत्म, अधिकारियों ने मुद्दों को सुलझाने का दिलाया भरोसा
![डल्लेवाल का आमरण अनशन खत्म, अधिकारियों ने मुद्दों को सुलझाने का दिलाया भरोसा डल्लेवाल का आमरण अनशन खत्म, अधिकारियों ने मुद्दों को सुलझाने का दिलाया भरोसा](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/19/531792-0570ba88-3be8-4e12-91ca-1ea7dce42c65.webp)
पटियाला रेंज के डीआईजी श्री मनदीप सिंह सिद्धू और एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने मरण व्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात कर उन्हें चिकित्सा सहायता दिलाई। इस दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोजंडा समेत 122 किसानों को जूस पिलाकर उनका मरण व्रत समाप्त करवाया। अधिकारियों ने आगे भी बातचीत के माध्यम से मुद्दों को सुलझाने का भरोसा दिलाया।
किसान आंदोलन के इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, अधिकारियों ने किसानों की मांगों पर चर्चा करते हुए समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने किसानों को स्वास्थ्य की प्राथमिकता देने की अपील की और शांति बनाए रखने का अनुरोध किया। किसानों द्वारा मरण व्रत समाप्त करने के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल कुछ हद तक शांत हो गया है।
डल्लेवाल खनौरी सीमा पर कर रहे थे आमरण अनशन
गौरतलब है कि किसानों का एक समूह 15 जनवरी को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ खनौरी सीमा के पास आमरण अनशन पर बैठ गया था। डल्लेवाल और उनके समर्थक खनौरी सीमा पर आमरण अनशन कर रहे थे। उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं भी बढ़ रहीं थीं, क्योंकि लंबी अवधि तक भूख हड़ताल करने के कारण डल्लेवाल का स्वास्थ्य बिगड़ सकता था। किसान नेताओं का कहना था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अपने संघर्ष को जारी रखेंगे। बता दें कि किसान आंदोलन 13 फरवरी 2024 से शंभू और खनौरी सीमा पर चल रहा है, जब सुरक्षा बलों ने किसानों को दिल्ली तक मार्च करने की अनुमति नहीं दी थी।
बता दें कि हाल में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने भी ऐलान किया था कि 21 जनवरी को शंभू सीमा बिंदु से दिल्ली की तरफ 101 किसानों का एक समूह मार्च फिर शुरू करेगा। उनका लक्ष्य केंद्र सरकार पर दबाव डालना है ताकि सरकार किसानों की मांगों को मानें, स्पेशली MSP की कानूनी गारंटी।