Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भारतीय महिला टीम बनी पहली वर्ल्ड चैंपियन, नेपाल को हराकर जीता खिताब

भारतीय महिला टीम बनी पहली वर्ल्ड चैंपियन, नेपाल को हराकर जीता खिताब
X

भारत खो खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन टीम बन गई है. नई दिल्ली में रविवार 19 जनवरी को खेले गए फाइनल में भारतीय महिला टीम ने एकतरफा अंदाज में नेपाल को 38 पॉइंट्स के बड़े अंतर से आसानी से हरा दिया और खिताब अपने नाम कर लिया. टूर्नामेंट के पहले मैच से ही लगातार दबदबे के साथ हर मुकाबला जीत रही भारतीय महिला टीम ने फाइनल में भी यही अंदाज जारी रखा और नेपाल को 78-40 की स्कोरलाइन के साथ हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया.

13 जनवरी से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पहले खो खो वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी और अपने पहले ही मैच में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 176 पॉइंट्स हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की थी. इस जीत से ही टीम इंडिया ने अपने इरादे जाहिर कर दिए थे और ये इरादा था हर टीम को ध्वस्त करना. रविवार को हुए फाइनल के साथ ही भारतीय टीम ने अपने इरादों को सच हकीकत में बदलते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया.

शुरुआत से ही भारत का दबदबा

भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला कड़ा माना जा रहा था क्योंकि उसकी तरह नेपाल भी खो खो की एक दमदार टीम है लेकिन पहले टर्न से ही भारतीय महिलाओं ने दबदबा बनाए रखा. टर्न-1 में भारतीय टीम ने अटैक किया और डिफेंस में नेपाली खिलाड़ियों की गलती का खूब फायदा उठाते हुए 34-0 की बड़ी बढ़त के साथ मुकाबले की शुरुआत की. दूसरे टर्न में अटैक की बारी नेपाल की थी और इस टीम ने अपना खाता खोला भी लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने उसे आसानी से पॉइंट्स हासिल नहीं करने दिए. इस तरह दूसरे टर्न के बाद स्कोर 35-24 था.

तीसरे टर्न में फिर से भारत की अटैक की बारी आई और इस बार टीम इंडिया ने अपनी बढ़त को निर्णायक स्थिति में पहुंचा दिया. हालांकि शुरुआत इस बार थोड़ी धीमी रही थी लेकिन आधा वक्त बीत जाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अटैक की रफ्तार बढ़ाई और स्कोर सीधे 73-24 तक पहुंच गया. यहां से नेपाल की वापसी लगभग नामुमकिन हो गई थी और अंत में यही हुआ. टर्न-4 में नेपाल के अटैकर भी ज्यादा पॉइंट्स नहीं बटोर पाए और मुकाबला 78-40 की स्कोरलाइन के साथ भारत ने जीत लिया.

Next Story
Share it