Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी के साथ मुस्लिम संगठनों और धर्मगुरुओं की चर्चा शुरू, लखनऊ में हो रही बैठक

वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी के साथ मुस्लिम संगठनों और धर्मगुरुओं की चर्चा शुरू, लखनऊ में हो रही बैठक
X

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को वक़्फ़ संशोधन अधिनियम 2024 को लेकर जेपीसी की बैठक शुरू हो गई है। जेपीसी बिल पर मुस्लिम धर्मगुरुओं और संगठनों से सुझाव और आपत्तियां ले रही हैं। बैठक में जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल, जेपीसी के सदस्य असदुद्दीन ओवैसी समेत 11 सदस्य शामिल हैं।

इसमें खासतौर पर शिया सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चैयरमैन अली जैदी, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना सुफियान निजामी, जमाते इस्लामी, मिली काउंसिल सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी जेपीसी से मुलाकात करने पहुचे है।

...पहले भी बिल के संबंध में लंबी चर्चा की थी

जेपीसी कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल का लखनऊ में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले लखनऊ दौरे के दौरान मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु और बुद्धिजीवियों से मुलाकात की थी जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली और मौलाना सैफ़ अब्बास से बिल के संबंध में लंबी चर्चा की थी।

समिति अपनी रिपोर्ट संसद में पेश करेगी

जेपीसी सदस्य राज्यसभा सांसद ब्रजलाल ने कहा कि जेपीसी की यह अंतिम चरण की स्टडी विजिट है। अब तक मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बंगलुरु, गोहाटी, भुनेश्वर सहित कई राज्यों में विजिट हो चुकी है। विजिट के सभी चरण पूरे होने के बाद समिति अपनी रिपोर्ट संसद में पेश करेगी।

सरकार की मंशा सभी लोगों को लाभ देना- ओपी राजभर

यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार की मंशा है कि वक्फ का लाभ महिलाओं और गरीब लोगों को मिले। इसीलिए सभी लोगों से जेपीसी राय और आपत्तियां ले रही है।

Next Story
Share it