गाजीपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार
![गाजीपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार गाजीपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/22/531840-ad82c7c5-92c1-46f5-a64f-051baa57af6a.webp)
गाजीपुर। अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 20.01.2025 को उ0नि0 भोलानाथ सरोज मय हमराह थाना रेवतीपुर के द्वारा वांछित अभियुक्त विनोद गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता निवासी ग्राम नगदिलपुर उर्फ दुल्लहपुर थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर उम्र 47 वर्ष, अभियुक्ता कुमारी कृष्णा उपाध्याय पुत्री स्व0 विरेन्द्र उपाध्याय निवासिनी ग्राम गहमर पट्टी मैगा राय थाना गहमर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष को तिलवा मोड़ से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरणः- अभियुक्त विनोद गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता निवासी ग्राम नगदिलपुर उर्फ दुल्लहपुर थाना रेवतीपुर गाजीपुर द्वारा ग्राम नगदिलपुर उर्फ दुल्लहपुर में ऊँ श्री बक्शू बीर बाबा एकेडमी का संचालक है तथा उपरोक्त एकेडमी में अभ्यर्थियों को बरगलाकर उनसे बिहार सचिवालय में विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर 10-15 लाख रुपये प्रत्येक अभ्यर्थी से छलपूर्वक पैसे लेने का कार्य करता था।
नाम पता अभियक्त/अभियुक्ता –
विनोद गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता निवासी ग्राम नगदिलपुर उर्फ दुल्लहपुर थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर ।
कुमारी कृष्णा उपाध्याय पुत्री स्व0 विरेन्द्र उपाध्याय निवासिनी ग्राम गहमर पट्टी मैगा राय थाना गहमर जनपद गाजीपुर ।