गजरौला- राजू दास के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया
![गजरौला- राजू दास के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया गजरौला- राजू दास के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/22/531846-00970923-72a8-4111-b76d-33efec52de31.webp)
आज कोतवाली ,गजरौला ( अमरोहा)में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाज में जहर घोलने वाले कथित महंत राजू दास , हनुमानगढ़ी , अयोध्या द्वारा जो अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर पदम विभूषण , भारत के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे श्रद्धेय नेता जी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी पर की है उसके के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया | जिससे इस प्रकार के सामाजिक जहर घोलने वाले व्यक्तियों पर लगाम लग सके|
राजू दास का कृत्य से देश में नेता जी के समर्थकों सहित अन्य सभी वर्गों में भारी रोष है एवम यह कृत्य असामाजिक, घृणित, सांप्रदायिकता और वैमनस्यता फैलाने वाला है| जो सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है|
एफ. आई. आर. विपिन कौशिक ( जिला कोषाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी अमरोहा) , आलोक भारती एडवोकेट, डा जितेंद्र यादव( पूर्व जिला अध्यक्ष) सचिन यादव( जिला सचिव) कामिल मंसूरी ( नगर अध्यक्ष) ने संयुक्त रूप से दी|
साथ में जितांबर सिंह यादव, मयंक प्रताप सिंह, कामिल अख्तर, खलील सैफी, शाहिद सैफी, अरुण यादव, इश्तियाक मलिक, मास्टर अब्दुल सलाम, के.पी. सिंह यादव, योगेंद्र उपाध्याय,धर्मेश खड़गवंशी, इशहाक अली, रणवीर सिंह, सर्वेंद्र यादव, अरमान मलिक, सोनू अली,फैयाज अल्वी भी मौजूद रहे|