Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अरुणोदय दृष्टि कुंभ कैंप में आये दो सौ मरीज

अरुणोदय दृष्टि कुंभ कैंप में आये दो सौ मरीज
X


लखनऊ, 22 जनवरी।

श्रीराम समग्र स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान, रामपुर देवराई, बख्शी का तालाब में 21 और 22 जनवरी को नेत्र स्वास्थ्य कैम्प अरुणोदय दृष्टि कुंभ के अंतर्गत किया गया। गायत्री शक्तिपीठ एवं श्रीराम समग्र स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में रेट्रोबी और एकेजी नर्सिंग इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, बीकेटी की 20 सदस्यीय ऑप्टोमेट्रिस्ट टीम ने नेत्र परीक्षण, दवाइयों का वितरण और चश्मे प्रदान करने का कार्य किया।0शिविर में दो सौ से अधिक स्त्री-पुरुषों की नेत्र जांच की गई। जांच प्रक्रिया के दौरान मोतियाबिंद, द्वितीयक मोतियाबिंद और डायबिटीज मेलिट्स से संबंधित नेत्र समस्याओं के रोगियों की पहचान की गई। ऐसे रोगियों को बेहतर और उन्नत उपचार के लिए माध्यमिक देखभाल अस्पतालों में रेफर किया जाएगा।

जरूरतमंदों को दी गई सहायता

शिविर में उपस्थित जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकतानुसार रीडिंग ग्लास, चश्मे और दवाइयां प्रदान की गईं। जिन्हें तत्काल चश्मे उपलब्ध नहीं हो सके, उन्हें पंजीकरण कर पर्चा दिया गया, जो आगामी चार दिनों तक निःशुल्क जांच और चश्मे प्राप्ति के लिए मान्य रहेगा।

सामान्य स्वास्थ्य जांच

शिविर में आरुषि मेडिकल सेंटर की टीम ने भी अपनी सेवाएं दीं, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल और अन्य सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की गई। युग निर्माण सेवा कार्ड का लोकार्पण

स्वर्गीय अरुण कुमार रस्तोगी की 75वीं जयंती के अवसर पर युग निर्माण सेवा कार्ड का लोकार्पण डॉ. कविता मिश्रा, निदेशक, आरुषि मेडिकल सेंटर द्वारा किया गया। यह कार्ड स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करता है और समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक सुलभ चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने के लिए समर्पित है। यह पहल अस्थायी मदद से आगे बढ़ते हुए एक स्थायी और समावेशी समाधान का प्रतीक है, जो लाभ के बजाय सेवा पर आधारित है।

इस अवसर पर डॉ.एमके गुप्ता, मेजर वीके खरे, मंजू रस्तोगी, एसआर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

स्वयंसेवकों का सम्मान

कार्यक्रम के समापन पर सेवा कार्य में तन-मन से समर्पित स्वयंसेवकों को मंगल तिलक और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। आज के आयोजन का संचालन ऋषभ रस्तोगी और कार्तिक पिल्लै ने कुशलता से किया।

सेवा के प्रति प्रतिबद्धता

अरुणोदय दृष्टि कुंभ और युग निर्माण सेवा कार्ड समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और सभी को सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए समर्पित हैं। प्रबंधन टीम ने युग ऋषि पूज्य गुरुदेव की असीम अनुकंपा और सभी सहयोगियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।

Next Story
Share it