Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ट्रंप के शपथ ग्रहण में जयशंकर को पहली लाइन में मिली थी जगह, जानें विदेश मंत्री ने इस पर दी क्या प्रतिक्रिया

ट्रंप के शपथ ग्रहण में जयशंकर को पहली लाइन में मिली थी जगह, जानें विदेश मंत्री ने इस पर दी क्या प्रतिक्रिया
X

वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने गत 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में दोबारा शपथ लेकर नया इतिहास रच दिया है। इस दौरान उनके शपथ ग्रहण समारोह में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर पीएम मोदी के विशेष दूत के रूप में मौजूद रहे। ट्रंप की टीम ने एस जयशंकर को पीएम मोदी की दोस्ती का सम्मान करते हुए पहली पंक्ति में बैठाया था। इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक पत्रकार के सवाल पर अपनी खास प्रतिक्रिया दी है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि नए ट्रंप प्रशासन की भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने में स्पष्ट रुचि है। जयशंकर से जब 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के दौरान उन्हें पहली पंक्ति में सीट दिए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भारतीय पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष दूत के साथ स्वाभाविक रूप से बहुत अच्छा व्यवहार किया जाता है।’’

अमेरिका की सरकार ने दिया था न्योता

विदेश मंत्री एस जयशंकर (70) अमेरिका सरकार के निमंत्रण पर यहां आए थे और उन्होंने शपथग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया। विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले तीन दिनों में उन्हें ट्रंप प्रशासन के लगभग आधा दर्जन कैबिनेट मंत्रियों से मिलने का अवसर मिला। जयशंकर ने कहा कि साफ तौर पर रिश्ते को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी है। भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर भी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। उन्होंने ट्रंप के आने के बाद दोनों देशों के संबंधों में और मजबूती आने की उम्मीद जाहिर की है।

Next Story
Share it