Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अमौसी एयरपोर्ट के वीवीआईपी लाउंज में लगी आग, दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू

अमौसी एयरपोर्ट के वीवीआईपी लाउंज में लगी आग, दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू
X

अमौसी एयरपोर्ट के वीवीआईपी लाउंज में बुधवार रात 11:15 पर अचानक आग लग गई। घटना के वक्त लाउंज खाली था। आग की लपटें व धुंआ देख एयरपोर्ट कर्मियों ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। कुछ ही देर में सरोजनीनगर फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाउंज में रखा सामान और फाल सिलिंग जल गई।


सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि स्टेट हैंगर के पास ही वीवीआईपी लाउंज आग लगने की सूचना एयरपोर्ट कंट्रोल रूम से मिली थी। दमकलकर्मी जब वहां पहुंचे तो एयरपोर्ट के लोग पहले से आग बुझा रहे थे।

दमकलकर्मी बीए सेट पहन कर अंदर दाखिल हुए और आग बुझाने का काम शुरु किया। धुएँ और अंधेरे की वजह से दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत उठानी पड़ी। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से लाउंज में आग लगी थी।

Next Story
Share it