संभल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए याचिका दायर, देश विरोधी बयान देने का लगाया आरोप
![संभल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए याचिका दायर, देश विरोधी बयान देने का लगाया आरोप संभल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए याचिका दायर, देश विरोधी बयान देने का लगाया आरोप](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/23/531896-faa76750-de05-45a6-8b11-e931d6b70879.webp)
राहुल गांधी पर देशद्रोही बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से सीजेएम कोर्ट (एमपी एमएलए कोर्ट) में याचिका दायर की गई है। याचिका में राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है।
बृहस्पतिवार को चंदौसी की एमपीएमएलए कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने बताया कि 15 जनवरी को हुए कांग्रेस पार्टी के नए कार्यालय के उदघाटन के समय सांसद राहुल गांधी ने बयानबाजी करते हुए कहा कि था कि हमारी लड़ाई बीजेपी-आरएसएस से नहीं है, इंडिया से है।
इससे देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। यह देशद्रोह है। इसके चलते जिला संभल के सीजेएम कोर्ट (एमपी एमएलए कोर्ट) में वाद दायर किया गया है। मांग की गई है कि राहुल गांधी के खिलाफ देश द्रोह का मामला दर्ज कर जेल भेजा जाए।
उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने 18 जनवरी को मुख्य सचिव व डीजीपी समेत जिला संभल के डीएम व एसपी को भी डाक व ईमेल के माध्यम से प्रार्थना पत्र भेजकर सांसद राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की थी।