चंदौली में सड़क चौड़ीकरण को लेकर जनता का सड़क पर बवाल, भाजपा विधायक का फूंका गया पुतला...
![चंदौली में सड़क चौड़ीकरण को लेकर जनता का सड़क पर बवाल, भाजपा विधायक का फूंका गया पुतला... चंदौली में सड़क चौड़ीकरण को लेकर जनता का सड़क पर बवाल, भाजपा विधायक का फूंका गया पुतला...](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/24/531899-aa641d45-10df-4cdc-b70d-2e859c6b9926-1.webp)
सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने मामले में डीएम से की हस्तक्षेप की मांग, कहा - जनहित के मुद्दे पर लोकतांत्रिक तरीके से दिए गए मांग पत्र पर पुलिस द्वारा 350 लोगों पर FIR निंदनीय...
ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली
चंदौली/मुगलसराय: खबर जनपद चंदौली से है जहां पड़ाव से लेकर डीडीयू नगर सड़क चौड़ीकरण का सत्याग्रह संग्राम अब बवाल का रुख अख्तियार कर चुका है। 06 लेन सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग जब सड़क पर बैठ सड़क और जाम की समस्या से निजात की मांग कर रहे थे तो अधिकारियों की उदासीनता के कारण जनसमर्थन सड़क पर हाथ में तिरंगा लेकर जनहित के मुद्दे पर एसडीम डीडीयू नगर को मांग पत्र सौंपने के लिए सड़क पर पैदल मार्च करते हुए उतर पड़ा। इस दौरान जनसमर्थन को पुलिस का विरोध भी झेलना पड़ा। दूसरे दिन समस्या के निराकरण की बजाय मुगलसराय पुलिस द्वारा बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन और आम जन के लिए आवागमन बाधित करने के अपराध में 350 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया। इसके बाद सड़क चौड़ीकरण की सत्याग्रही मांग बवाल का रुख अख्तियार कर ली। पुलिस द्वारा मामले में मामला दर्ज करना आग में घी डालने जैसा साबित हुआ। चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह से लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने इसे निंदनीय बताते हुए जनहित का मुद्दा बताते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा तो इसके बाद जनता को विपक्ष का समर्थन मिलते ही सड़क चौड़ीकरण की मांग बुलंद बवाल का रूप ले ली।
अधिकारियों के विरोधाभास से जनता में असमंजस...
बता दें कि पड़ाव से लेकर डीडीयू नगर तक 06 लेन का सड़क चौड़ा किए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोगों में अधिकारियों के बयान के बाद असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सड़क चौड़ीकरण में PWD विभाग अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार और समाज सेवी संतोष पाठक द्वारा दी गई RTI के जवाब में विरोधाभास की स्थिति सामने आई है।
PWD के अधिशासी अभियंता की माने तो डीडीयू नगर के सुभाष पार्क से बाईपास चौराहा ( गोधना मोड़) तक सड़क फोर लेन की बनेगी। जबकि RTI के जवाब में PWD ने स्पष्ट किया है कि काली मंदिर से सपा कार्यालय के पास तक सिक्स लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। RTI के जवाब से यह बात सामने आई है कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य 06 लेन के साथ 04 लेन के रूप में किया जाएगा। लेकिन बयान और RTI के जवाब में विरोधाभास की स्थिति कायम है। हालांकि आधिकारिक बयान के तदर्थ सड़क चौड़ीकरण के बाबत दिए गए बयान की माने तो 21 किमी से 28 किमी तक सड़क 06 लेन और 28 से 29 किमी तक 04 लेन, अर्थात 06 लेन और 04 लेन के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
अधिवक्ताओं ने भाजपा विधायक का फूंका पुतला...
सड़क चौड़ीकरण मुद्दे पर स्थानीय भाजपा विधायक रमेश जायसवाल द्वारा दिए गए बयान और सड़क चौड़ीकरण को सीमित करवाने के आरोप के चलते अधिवक्ताओं समेत नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। बता दें कि पड़ाव से लेकर मुगलसराय तक जाम की विभीषिका से जनता त्राहिमाम कर चुकी है। इस जाम की विभीषिका से निजात की आश लगाए लोगों ने सड़क चौड़ीकरण की मांग लगातार कर रहे हैं। इसमें स्थानीय नागरिक और अधिवक्ता वर्ग शामिल हैं। जनहित के मुद्दे पर आवाज बुलंद करने वाले लोगों की आवाज जब दबाने की कोशिश की गई और जनसमूह पर एफआईआर किया गया तो अधिवक्ताओं के आक्रोश में उबाल आ गया। आज अधिवक्ताओं ने विधायक रमेश जायसवाल को क्षेत्र के विकास में बाधक होने का आरोप लगाते हुए लामबंद हो उठे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए विधायक का पुतला फूंक विरोध जताया। इस दौरान मांग किया कि सड़क चौड़ीकरण की मूल योजना को बिना किसी संशोधन के लागू किया जाए।
सपा सांसद ने पुलिस की कार्रवाई को बताया निंदनीय, डीएम को लिखा पत्र...
सड़क चौड़ीकरण की मांग को सत्याग्रह आंदोलन और अधिकारियों के समक्ष मांग पत्र सौंपे जाने को उमड़े जनसैलाब को पुलिस प्रशासन द्वारा जबरिया रोके जाने 350 लोगों के ऊपर मामला दर्ज किए जाने को लेकर चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह निंदनीय बताया। उन्होंने डीएम चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे को पत्र प्रेषित कर मांग किया कि किसी वरिष्ठ अधिकारी को घटना स्थल पर भेजकर जांच कर मामले का सत्यापन किया जाए। कहा कि लोकतंत्र में यह पहली बार सामने आया है कि जनहित के मुद्दे पर लोकतांत्रिक तरीके से दिए गए मांग पत्र को लेकर जनसमूह पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया है। यह निंदनीय और लोकतंत्र के खिलाफ है।
चंदौली सांसद के इस कृत्य के बाद मामला तुल पकड़ चुका है, और सड़क की लड़ाई संसद तक पहुंचने के आसार दिखने लगे हैं। हालांकि एसडीम डीडीयू नगर आलोक कुमार और अधिशासी अभियंता राजेश कुमार द्वारा जनसमूह की अगुआई कर रहे लोगों के साथ मुद्दे पर विचार विमर्श कर मुगलसराय बाजार में ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजने की बात कही गई। लेकिन जनसमर्थन की अगुआई कर रहे लोगों ने अधिकारियों के आश्वासन को इनकार करते हुए एक साथ ही मूल योजना के तहत सड़क निर्माण की बात रखते हुए उनके आश्वासनों को दरकिनार कर दिया। इस दौरान अगुवाई कर रहे लोगों ने कहा कि यदि प्रशासन समस्या का निराकरण नहीं करता है तो धरना प्रदर्शन बड़ा रुख अख्तियार करते भूख हड़ताल पर जाएगा। उसके पश्चात मांग को लेकर उच्चाधिकारियों समेत सूबे के मुख्यमंत्री तक पहुंच जनहित के मुद्दे के समर्थन में बात रखी जाएगी।