Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजसेवी विमला जैन की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ी भीड़, नेत्रदान करने पर सीएल गुप्ता संस्थान ने सौंपा प्रशस्ति पत्र

समाजसेवी विमला जैन की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ी भीड़, नेत्रदान करने पर सीएल गुप्ता संस्थान  ने सौंपा प्रशस्ति पत्र
X

बिलारी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष संजय जैन की माता जी श्रीमती विमला जैन पत्नी स्वर्गीय श्री बृजकिशोर जैन की श्रद्धांजलि सभा में सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और उनके द्वारा किए गए सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों को याद किया। वह बहुत ही धार्मिक और व्यवहारिक थीं। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शाहबाद रोड स्थित व्यापार मंडल कार्यालय पर हुआ जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों समाजसेवी,व्यापारी, राजनीतिक धार्मिक सभी वर्गों के लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सी एल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट के सेक्रेटरी गुरविंदर सिंह ने बताया माताजी ने नेत्रदान किया था ताकि कोई नेत्रहीन उनकी आंखों से इस दुनिया को देख सके इसलिए वह अमर हो गई क्योंकि दान करने वाला सबसे बड़ा होता है। श्रद्धांजलि सभा में इंस्टीट्यूट की ओर से उनके परिवारी जनों को प्रशस्ति पत्र सौंपा। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आवाहन किया कि मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लें, यह यह महादान है इसे आप युगों युगों तक जीवित रहेंगे उन्होंने बताया कि वह प्रेरित करके 4000 से अधिक नेत्रदान करवा चुके हैं। इससे पूर्व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की परिक्षेत्र प्रभारी बीके मोना दीदी, बीके अलका दीदी ने आत्मा परमात्मा के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि यह संसार नश्वर है केवल आत्मा ही अजर अमर अविनाशी है इसलिए मिथ्या जीवन नहीं गंवाएं और स्वयं को परमात्मा से जोड़ें।

इस अवसर पर गुरविंदर सिंह ने उनके बेटे कौशल जैन विनोद जैन संजय जैन हैं पौत्र शशांक जैन प्रतीक जैन आर्यन जैन सिद्धार्थ जैन आदि को प्रशस्ति पत्र दिया। श्रद्धांजलि सभा में योगी कुमार प्रदीप, देवेंद्र गांधी, आरके यादव, नरसिंह कुमार डुडेजा, हाजी इकरार हुसैन, मुन्ना श्रोत्रिय,जगत नारायण शर्मा, मोहनलाल शर्मा,विजेंद्र चौहान, सुरेंद्र कुमार चुग, शिव ओम गुप्ता, अभिषेक जैन, प्रदीप सिंघल, अखिलेश श्रीवास्तव,विनोद श्रीवास्तव, साहू राजीव सहाय, हरपाल सिंह मुड़िया राजा, याद कुमार, नंदकिशोर शर्मा समेत झारखंड बिहार बंगाल हरियाणा दिल्ली उत्तराखंड राजस्थान बरेली संभल मुरादाबाद के लोग भी शामिल हुए। उनके सम्मान में देश भर के 23 से अधिक जैन मंदिरों और नगर की कान्हा गौशाला के लिए धनराशि दान में दी गई।......., वारिस पाशा

Next Story
Share it