काव्य संग्रह ‘वट वृक्ष की छांव’ का लोकार्पण,कवियों ने श्रोताओं का मोहा मन
![काव्य संग्रह ‘वट वृक्ष की छांव’ का लोकार्पण,कवियों ने श्रोताओं का मोहा मन काव्य संग्रह ‘वट वृक्ष की छांव’ का लोकार्पण,कवियों ने श्रोताओं का मोहा मन](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/25/531944-4e7bf1d9-151d-4a95-8400-08f120e86776.webp)
चित्र परिचय: सूचना आयुक्त के काव्य संग्रह का लोकार्पण करते चर्चित गीतकार योगेन्द्र योगी साथ में अन्य कविगण
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर में चल रहे यूपी इंटरनेशन ट्रेड एक्सपो कार्यक्रम के दौरान कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। शुक्रवार की देर शाम पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) द्वारा आयोजित इस कवि सम्मेलन में विभिन्न कवियों ने अपनी कविताओं और गीतों से श्रोताओं का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत लखीमपुर के कवि विनय प्रकाश की वाणी वंदना से हुई। उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों से मंच पर माहौल को रचनात्मक ऊर्जा से भर दिया। वहीं बहराइच के चर्चित गीतकार योगेन्द्र योगी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने, "प्यार में अपना रस्ता नया बनाएंगे, हम गुलाब को गुलशन में ले जाएंगे" और "रॉयल कैफे पूरी दुनिया जाती है, तुमको गली चटोरी लेकर जाएंगे" जैसे दिल को छूने वाली रचनाएं पढ़ी।
लखनऊ के कवि लोकेश त्रिपाठी ने अपनी कविता ‘चीज कोई नहीं, दूसरी चाहिए’ से श्रोताओं के दिलों में गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने अपनी कविता में खुद की पहचान की खोज और जीवन में नए उद्देश्य की आवश्यकता की बात की, "चीज कोई नहीं दूसरी चाहिए, बात जिसकी हुई थी वही चाहिए।"
इसके बाद डॉ सर्वेश त्रिपाठी ने अपने काव्य की प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने जीवन की सच्चाइयों और अहसासों को बेबाकी से सामने रखा। उनके द्वारा पढ़ी गई कविता ‘अपने सारे भरम चले जाएं, लेकर आँखों को नम चले जाएं’ श्रोताओं को गहरी सोच में डाल गई।
कार्यक्रम में शायर श्रवण कुमार ने अपनी शायरी से समा बांधा। उन्होंने अपनी कविता में मानवीय भावनाओं और रिश्तों की परतें खोली, जिसमें उन्होंने कहा, "तुम भी दुहरा रहे हो बातों को, अब कहो तुम ही कुछ नई बातें।"
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने की, जो खुद एक प्रख्यात कवि हैं। उन्होंने अपने शब्दों से सभा में उपस्थित सभी को प्रेरित किया और साहित्य के महत्व पर जोर दिया।
कवि सम्मेलन के समापन अवसर पर डॉ दिलीप अग्निहोत्री के काव्य संग्रह "वट वृक्ष की छांव" का लोकार्पण हुआ। यह संग्रह उनकी जीवन यात्रा, अनुभवों और विचारों का संकलन है, जो पाठकों को जीवन की गहरी समझ और विचारों की नयापन प्रदान करेगा।
इस मौके पर पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रमुख सदस्य विवेक अग्रवाल, जितेंद्र चतुर्वेदी, अंकिता सिंह, हरि शुक्ला समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में साहित्य प्रेमियों और कवियों की एक बड़ी संख्या ने भाग लिया और इस अवसर का लाभ उठाया।