जयपुरिया स्कूल में बच्चों ने सांस्कृतिक रंगों से बिखेरी छटा, विंटर कार्निवल का हुआ भव्य आयोजन...
![जयपुरिया स्कूल में बच्चों ने सांस्कृतिक रंगों से बिखेरी छटा, विंटर कार्निवल का हुआ भव्य आयोजन... जयपुरिया स्कूल में बच्चों ने सांस्कृतिक रंगों से बिखेरी छटा, विंटर कार्निवल का हुआ भव्य आयोजन...](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/25/531955-500a3c74-fb80-4d9a-b6ec-e4ec99bc69ba.webp)
ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली
चंदौली/पड़ाव: खबर जनपद चंदौली से है जहां सेठ एम.आर.जैपुरिया स्कूल्स, बनारस पड़ाव कैंपस में भव्य विंटर कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य रचनात्मकता,सांस्कृतिक विरासत,सहयोग एवं सामाजिक कौशल को विकसित करना था।
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी वृंद के स्वागत के साथ किया गया।इसी क्रम में सभी पदाधिकारी वृंद द्वारा माँ शारदा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ करने की घोषणा की गई।कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों ने गणेश वन्दना समूह नृत्य द्वारा कार्यक्रम का शानदार आगाज़ कर दर्शक दीर्घा को मोहित कर दिया। इसी क्रम में कक्षा तीसरी से पांचवीं के बच्चों ने बुमरो बुमरो कश्मीरी समूह नृत्य की मनोरम प्रस्तुति द्वारा सभी को झूमने पर विवश कर दिया, तो वहीं कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों ने गरबा समूह नृत्य की विहंगम प्रस्तुति देकर सभी को विस्मित कर दिया।तो आठवीं एवं नौवीं की छात्राओं ने रंगीलो म्हारो ढोलनो की रंगीली प्रस्तुति दी और ग्यारहवीं की छात्राओं ने मैशप समूह नृत्य द्वारा समां बाँध दिया।इस दौरान जैपुरिया जूनियर बैंड एवं सीनियर बैंड के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इसी क्रम में संगीत विभाग द्वारा विविध मनमोहक गीत श्रृंखला के माध्यम से सप्त सुरों की रागिनी चहुँ और बिखेरी गई।इस अवसर पर अतिथि अभिभावक वृंद एवं बच्चों ने म्यूजिकल चेयर, अंत्याक्षरी, मैजिक शो, स्टैंडअप कॉमेडी, कपल रैम्प वॉक, एडवेंचर कैंप, हॉर्स राइडिंग, शूटिंग, गेमिंग ज़ोन, मेहँदी, नेल आर्ट, हैंडी क्राफ्ट, लकी ड्रॉ आदि के साथ ही साथ विविध प्रकार के फ़ूड कोर्ट आदि का आनंद प्राप्त किया।इस अवसर पर सम्पूर्ण श्रीसंगम सभागार विविध प्रकार स्टालों से सुसज्जित था।दर्शक सभी प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आनंद उठा रहे थे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने समस्त अतिथि अभिभावक, शिक्षक एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि -सपनों की ओर यात्रा में आत्मविश्वास सबसे महत्वपूर्ण साथी है। मनुष्य का ब्रह्मांड में विशेष दर्जा उसकी कल्पनाशीलता के कारण ही प्राप्त है।कल्पना-शक्ति मनुष्यों को अपेक्षा से आगे सोचने की, जीवनधारा के विपरीत तैरने की, अपने जीवन की दिशा चुनने की और अपनी अंतरात्मा की आवाज़ के अनुसार जीने की शक्ति देता है।सजग प्रयास द्वारा जीवन के उत्थान को आप निश्चित तौर पर संभव बना सकते हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ने इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
उक्त अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज जी,प्रबंध निदेशक मनोज बजाज जी,कार्यकारी निदेशक श्यामसुंदर बजाज,निदेशक गौरांग बजाज,निदेशिका मंजु बुधिया,प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना,अभिभावाक,शिक्षकगण एवं बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की शिक्षिका तनुप्रिया पटेल एवं सिमरित कौर ने किया।