आमजन पर मुकदमा दर्ज किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण: पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू ...
![आमजन पर मुकदमा दर्ज किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण: पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू ... आमजन पर मुकदमा दर्ज किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण: पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू ...](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/25/531957-f6c33902-0160-4e81-9e15-7c3892099c18.webp)
ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली
चंदौली। मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण को लेकर मची रार अब राजनीतिक रूप लेती जा रही है. सड़क चौड़ीकरण के समर्थन व विरोध में जुलूस निकालने के बाद प्रशासन ने दोनों पक्षों के 350 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसको लेकर सियासत तेज हो गई है. शनिवार को पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने जिलाधिकारी से मिलकर मुकदमा दर्ज किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसे वापस लेने की मांग की. साथ ही सड़क चौड़ीकरण के मुद्दे को जिलाधिकारी के निगरानी समिति बनाकर सुलझाने की मांग की.
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने जिलाधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि मुगलसराय में स्थानीय पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमें में 350 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर किया है, जो पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है. लोकतंत्र में सभी को अपनी बातों को संवैधानिक तरीके से रखने का अधिकार है, और इस अधिकार की सुरक्षा जिला प्रशासन का दायित्व भी है. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह कि मुगलसराय में अपनी बातों/मांगों को लेकर जुलूस निकालने व प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने मुकदमें कायम करके लोगों की आवाज को दबाने का काम किया है। पूर्व विधायक ने कहा कि मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण के विवाद को आप स्वयं अपने स्तर से संज्ञान में लें और इसके पटाक्षेप के लिए किसी सक्षम अधिकारी को नामित करे, ताकि विवाद का जल्द से जल्द निपटारा हो सके. कहा कि मुगलसराय में पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीनों पर व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण व अवैध कब्जा लम्बे समय से कायम है, लिहाजा मुगलसराय में पीडब्ल्यूडी की जमीन को कब्जा मुक्त किए जाने की भी कार्यवाही करने का आदेश सक्षम अधिकारी को दें, ताकि सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो. इसके साथ ही मुगलसराय पुलिस की ओर से स्थानीय लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमें को हटाया जाए.