Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली में पुलिस चौकी बना मल्लयुद्ध का अखाड़ा: चालान काटने को लेकर भिड़े पुलिसकर्मी, चौकी इंचार्ज ने दीवान को बंद करके पीटा, वीडियो वायरल...

चंदौली में पुलिस चौकी बना मल्लयुद्ध का अखाड़ा: चालान काटने को लेकर भिड़े पुलिसकर्मी, चौकी इंचार्ज ने दीवान को बंद करके पीटा, वीडियो वायरल...
X


ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां सदर थाना चंदौली अंतर्गत कस्बा पुलिस चौकी पर उस समय हड़कंप सी स्थिति कायम हो गई, जब पुलिसकर्मी आपस में ही गोरिल्ला युद्ध पर आमादा हो गए।हालांकि पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चंदौली खाकी टीम की किरकिरी और चर्चाओं का बाजार सुर्खियों में है।

बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में तैनात दीवान जटाशंकर अपने चार पहिया वाहन से शनिवार की देर शाम सब्जी खरीदने मार्केट आए थे। सड़क किनारे दीवान सब्जी खरीद रहे थे, उसी दौरान कस्बा चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी उनके वाहन के पास पहुंचे और फोटो खींचकर चालान काटने लगे। जिसके बाद दीवान ने खुद को स्टाफ बताते हुए चालान न काटने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों पुलिसकर्मियों में कहासुनी आरंभ हो गई और कहासुनी इस कदर हावी हुआ कि मामला मारपीट में तब्दील हो गया। लोगों की माने तो चौकी इंचार्ज चालान काटने के मास्टर माइंड हैं और सब्जी मार्केट में घूम घूमकर चालान काटने में हमेशा आगे रहते हैं। हालांकि चौकी पर तैनात जब अन्य पुलिसकर्मियों ने दृश्य देखा तो दीवान का कालर पकड़कर खींचते हुए चौकी के अंदर ले आए, जहां चौकी इंचार्ज ने बंद चौकी में दीवान की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।फिलहाल पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने खाकी चंदौली टीम की किरकिरी करके रख दी है। वहीं लोगों का कहना है कि क्राइम कंट्रोल में फिसड्डी बने चौकी इंचार्ज चालान काटने में नंबर वन हैं। हालांकि पूरे प्रकरण पर पुलिस कप्तान का क्या कुछ एक्शन सामने आता है, यह देखने और समझने वाली बात होगी।

Next Story
Share it