मिल्कीपुर उपचुनाव: इकबाल अंसारी ने कैमरे के सामने भाजपा की जीत की दुआ की, बोले- अयोध्या की पहचान योगी जी
![मिल्कीपुर उपचुनाव: इकबाल अंसारी ने कैमरे के सामने भाजपा की जीत की दुआ की, बोले- अयोध्या की पहचान योगी जी मिल्कीपुर उपचुनाव: इकबाल अंसारी ने कैमरे के सामने भाजपा की जीत की दुआ की, बोले- अयोध्या की पहचान योगी जी](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/27/531978-a4c97817-d9de-45cb-ba2b-c773d656b227.webp)
अयोध्या विवाद में बाबरी के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत की दुआ की। उन्होंने कहा कि अयोध्या में विकास हो रहा है। यहां सड़कें हैं। लोगों को रोजगार मिल रहा है। नगर की सूरत बदल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को सजाया संवारा है। अयोध्या की पहचान योगी जी से है। उन्होंने सभी मुसलमानों से मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा को वोट करने की अपील की है।
उन्होंने कैमरे के सामने भाजपा की जीत की दुआ की। कहा कि अयोध्या विवाद को पीछे छोड़ चुकी है और अब यहां विकास हो रहा है। अगर मिल्कीपुर में योगी जी की जीत हुई तो मिल्कीपुर में भी इसी तरह विकास होगा।
बता दें कि मिल्कीपुर में 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि 8 फरवरी को परिणाम की घोषणा होगी। भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को उम्मीदवार बनाया है जबकि सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है।