वाराणसी : ससुर को जगाने पहुंची बहू तो खून से लथपथ शव देख पैरों तले खिसक गई जमीन, वृद्ध की हत्या से सनसनी
![वाराणसी : ससुर को जगाने पहुंची बहू तो खून से लथपथ शव देख पैरों तले खिसक गई जमीन, वृद्ध की हत्या से सनसनी वाराणसी : ससुर को जगाने पहुंची बहू तो खून से लथपथ शव देख पैरों तले खिसक गई जमीन, वृद्ध की हत्या से सनसनी](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/27/531979-56ac01e4-246b-472b-988e-48bd38ae04b9.webp)
वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के पुआरी कला गांव में 65 वर्षीय रामकुंवर पटेल की सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। घटना के समय रामकुंवर घर से 200 मीटर दूर पाही पर सो रहा था। वहीं उसकी पत्नी चिरौंजी देवी भी बगल में सोई थी। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब ससुर को जगाने पहुंची बहू चीख- पुकार लगाने लगी।
खून से लथपथ पड़ा था वृद्ध का शव
सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे बहू राधिका मौके पर पहुंची तो लाइट बंद देखकर उसने ससुर को जगाने के लिए आवाज लगाई। इस पर कोई जवाब नहीं मिला। इस पर बहू ने लाइट जलाया तो खून से लथपथ ससुर का शव देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसकी चीख- पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
घटनास्थल पर पहुंची बड़ागांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार और एडीसीपी आकाश पटेल के साथ ही फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच- पड़ताल किया।
रामकुंवर मार पटेल के तीन बेटे हैं। जिसमें आनंद पटेल, होम्योपैथी डॉक्टर है। संतोष पटेल, पीओपी मिस्त्री है और सुभाष पटेल गुजरात में रहता है। घटना को लेकर डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।