Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होगी क्या? अमित शाह के महाकुंभ स्नान के बाद खरगे का तंज

गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होगी क्या? अमित शाह के महाकुंभ स्नान के बाद खरगे का तंज
X

प्रयागराज महाकुंभ को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है. मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से युवाओं को रोजगार मिलेगा क्या, गरीबी दूर होगी क्या, पेट को खाना मिलेगा क्या? उन्होंने कहा कि मैं किसी की आस्था को चोट नहीं लगाना चाहता हूं. देश में बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है.

उन्होंने कहा कि लोग कम्पटीशन में डुबकी मार रहे हैं. जब तक टीवी में डुबकी अच्छी नहीं आती है तब तक डुबकी मारते रहते हैं. धर्म पर हम सभी की आस्था है. धर्म हम सभी के साथ है, लेकिन धर्म के नाम पर किसी समाज में गरीबों का शोषण होगा तो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

समानता स्थापित करना बाबा साहब का लक्ष्य था, बोले खरगे

खरगे ने आगे कहा कि समाज में लोगों की समानता स्थापित करना बाबा साहब का लक्ष्य था और उसी लिए उन्होंने बहुत से कानून बनाए. उनको पूरी तरह से अगर किसी ने सपोर्ट किया तो वो पंडित नेहरू और महात्मा गांधी ने किया था. सपोर्ट के करने के बाद ही संविधान सभा के अध्यक्ष बाबा साहब अंबेडकर बने थे. आप कुछ हासिल करना चाहते हैं तो आपको एकजुट होकर मेहनत करना चाहिए. जब तक आप एकजुट नहीं होगो तब तक मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा.

‘एमपी में आदिवासी बच्चे के मुंह में पेशाब किया गया था’

कांग्रेस चीफ ने कहा कि जब आपके बच्चे शादी करके घोड़े पर सवार होकर गांव से जाते हैं तो वो अधिकार आपको नहीं मिलेगा. आपको पता होगा कि मध्य प्रदेश में पहले क्या हुआ था. एक आदिवासी बच्चे के मुंह में पेशाब करके उसको अपमानित किया गया था. घटना के बाद उस समय के सीएम शिवराज सिंह चौहान पीड़ित का पैर धो रहे थे, लेकिन पैर धोने से कुछ नहीं होने वाला है. जिनके लिए संविधान ने रक्षा दी है उसका इस्तेमाल करो और उनकी रक्षा करो तभी कुछ होता है.

अमित शाह ने आज गंगा में लगाई डुबकी

खरगे का यह बयान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के महाकुंभ में डुबकी लगाने के ठीक बाद आया है. शाह आज प्रयागराज पहुंचे हुए हैं. जहां उन्होंने साधु-संतों के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई. शाह के साथ-साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहे. एक दिन पहले यानी रविवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी महाकुंभ पहुंचकर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई थी.

Next Story
Share it