समृद्धि योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर के लिए बबिता मेहरोत्रा के प्रोजेक्ट का चयन
![समृद्धि योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर के लिए बबिता मेहरोत्रा के प्रोजेक्ट का चयन समृद्धि योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर के लिए बबिता मेहरोत्रा के प्रोजेक्ट का चयन](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/27/531992-a4d5d586-afa9-4d46-ba7b-efd7b5094489.webp)
मुरादाबाद
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली द्वारा समृद्धि कार्यक्रम के कला समेकित शिक्षण शास्त्र के अंतर्गत विज्ञान विषय में जनपद मुरादाबाद से बबिता मेहरोत्रा विज्ञान अध्यापिका के प्रोजेक्ट को चयनित किया गया है पूरे उत्तर प्रदेश से केवल उनके विज्ञान प्रोजेक्ट का चयन हुआ है और वह नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश की तरफ से अपने विज्ञान प्रोजेक्ट को प्रस्तुत करेंगी उन्होंने विज्ञान विषय को कला सभ्यता व संस्कृति के साथ जोड़ते हुए नवाचारी ढंग से प्रस्तुत किया जिसकी सभी निर्णायक मंडल के सदस्यों ने सराहना की l बताते चलें कि बबिता मेहरोत्रा के मार्गदर्शन में उनके छात्र / छात्राएं लगातार वर्षों से राज्य व राष्ट्रीय स्तर की सफलता को प्राप्त करते आ रहे हैं वह स्वयं भी SRG विज्ञान है और कई सम्मानों से सम्मानित हो चुकी हैं उन्होंने आईआईटी मंडी, आईआईटी गांधीनगर RIE अजमेर जैसे प्रतिष्ठित संस्थाओं से प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले मंडल व प्रदेश का नाम रोशन किया है वह विज्ञान व आईसीटी के क्षेत्र में कई नवाचारी कार्य कर चुकी है वह राज्य स्तर पर भी विज्ञान शिक्षकों को विज्ञान विषय का प्रशिक्षण प्रदान करती है उनकी इस उपलब्धि पर सभी विभागीय अधिकारियों, शिक्षक साथियों व विद्यार्थियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है.... वारिस पाशा