महाकुंभ धर्म संसद में गरजीं मथुरा सांसद हेमा मालिनी-बांग्लादेश में जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था
![महाकुंभ धर्म संसद में गरजीं मथुरा सांसद हेमा मालिनी-बांग्लादेश में जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था महाकुंभ धर्म संसद में गरजीं मथुरा सांसद हेमा मालिनी-बांग्लादेश में जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/27/531996-64503ce7-0c37-4033-9f8c-22d12a6fcae4.webp)
प्रयागराज महाकुंभ में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की अगुवाई में सनातन धर्म संसद में भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी भी पहुंचीूं. मथुरा सांसद ने इस दौरान कहा- आजकल कुछ अज्ञानी लोग हैं जो हमारे सनातन के बारे में बुरा-भला कहते हैं. वे सनातनियों के बारे में कुछ गलत बातें कहते हैं. बांग्लादेश में जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था. जो हो रहा है, उसे समाप्त करने के लिए यहां मौजूद हमारे संत सनातन की बात कर रहे हैं.
सांसद ने कहा कि सनातन दुनिया का एकमात्र ऐसा धर्म है जो सभी धर्मों का स्वागत करता है और किसी भी धर्म का विरोध नहीं करता है चाहे वह मुस्लिम हो या ईसाई...क्या इस्लाम और ईसाई धर्म ऐसा करता है ? नहीं करता है. आज हमारी यह साझा विरासत खतरे में है, आप देख सकते हैं कि हमारे मंदिरों पर अत्याचार हो रहे हैं, गौशाला में समस्याएं पैदा की जा रही हैं, यह सब नहीं होना चाहिए.