Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सोशल मीडिया पर पत्रकार को लाइव धमकी देने वाली युवती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया पर पत्रकार को लाइव धमकी देने वाली युवती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
X


इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सैफई के सुघर सिंह पत्रकार को उड़वाने व घर से उठवाने की दी गयी थी धमकी, मुकदमा दर्ज

इटावा । शिकोहाबाद की मुस्कान यादव नामक युवती द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव आकर सैफई के वरिष्ठ पत्रकार सुघर सिंह को उड़वाने और घर से उठवाने की धमकी देना महंगा पड़ गया है। सुघर सिंह पत्रकार की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह पत्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि रिचा तिवारी पुत्री कृष्ण कांत तिवारी निवासी महेवा थाना बकेवर इंस्टाग्राम पर लाइव थी उस लाइव में रिचा तिवारी व मुस्कान यदुवंशी व एक अन्य महिला व युवक जुड़ा हुआ था। यह लोग पहले से ही लाइव थे मैंने अचानक से इनका लाइव देखना शुरू किया तो लाइव में जुड़ी फिरोजाबाद जिले की युवती मुस्कान यदुवंशी लाइव में धमकी दे रही थी कि मुझे एक बार इशारा दे देना कि मुस्कान बस तुम सुघर सिंह को उड़वाओ तुमसे वादा कर रहे सुघर सिंह को घर से उठवा लेंगे। यह धमकी क्यो दी गयी और किसके कहने पर दी गयी इसकी भी पुलिस जांच करेगी। सुघर सिंह पत्रकार ने आगे बताया कि लाइव आकर धमकी देने बाली युवती से न कभी मेरी मुलाकात हुई है और न ही में जानता हूँ धमकी किसके कहने पर दी गयी है पुलिस इसकी जांच करेगी। क्यो कि मेरे लाइव में जुड़ने से पहले मुस्कान किससे बात कर रही थी और धमकी किसके कहने पर दी यह जांच के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने बताया कि जानकारी लेने के लिए जब मैंने युवती के मोबाइल पर एसएमएस करके धमकी का कारण पूछा तो युवती कारण बताने के बजाय अभद्रता करने लगी और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी।

थाना पुलिस ने धारा 66 आईटीएक्ट, 3(1) (द), 3(1) (ध) 352, 351(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ को सौंपी है।

Next Story
Share it