Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > समाजसेवी सुरेश यादव ने फीता काटकर महादेव रेस्टोरेंट का किया भव्य उद्घाटन
समाजसेवी सुरेश यादव ने फीता काटकर महादेव रेस्टोरेंट का किया भव्य उद्घाटन
BY Janta28 Jan 2025 12:03 PM GMT
![समाजसेवी सुरेश यादव ने फीता काटकर महादेव रेस्टोरेंट का किया भव्य उद्घाटन समाजसेवी सुरेश यादव ने फीता काटकर महादेव रेस्टोरेंट का किया भव्य उद्घाटन](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/28/532025-eca884b0-87cb-41a2-8e71-abc541d49273.webp)
X
Janta28 Jan 2025 12:03 PM GMT
अयोध्या। समाजसेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव द्वारा आज अपने अयोध्या विधानसभा अंतर्गत अचारी सगरा भरत कुंड मार्ग निकट महादेव रेस्टोरेंट फास्ट फूड का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
उनके द्वारा प्रोपराइटर यदुवंशी कशिश और गंगाराम यादव को बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि यहां पर उत्तम व्यवस्था सभी रामभक्तों, सभी ग्राहकों, यात्रियों को मिलेगी। उन्होंने महादेव रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर को बधाई दिया और उनके कार्य की प्रसंशा किया।
इस मौके पर महादेव रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर यदुवंशी कशिश यादव और गंगाराम यादव ने मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश यादव का माला पहनाकर स्वागत सम्मान कर उनके प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस मौके पर उमा यादव, वासुदेव यादव, सोमई निषाद, निखिल यादव, अखिलेश यादव, सचिन गौतम, राकेश यादव, गोलू, निखिल कुमार आदि उपस्थित रहे।
Next Story