धर्मगुरु बालयोगी रामदास ने सांसद धर्मेन्द्र यादव का किया भव्य स्वागत
अयोध्या। मिल्कीपुर उप विधानसभा चुनाव के दौरान आज धर्मेंद्र यादव "सांसद" आजमगढ़ ने बारुन बाजार खिरावन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इससे पूर्व सिद्धपीठ करतालियां मंदिर अयोध्या के महंत बालयोगी रामदास जी महाराज ने उनका अंग वस्त्र भेंटकर माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इसके साथ ही धर्मेन्द्र यादव को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा से सपा की जीत होगी। यहां की जनता एकजुट है और सपा प्रत्याशी अजीत कुमार को विजई बनाएगी। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को यहां पर मतदान होगा और 8 तारीख को मत गणना होगी। उन्होंने कहा कि पीडीए की जनता एकजुट है। भाजपा हटाओ देश बचाओ का नारा दिया। उन्होंने बताया कि 2027 में सपा की सरकार बनेगी और सभी गरीबों जरूरतमंदों पिछड़ों का उत्थान होगा। इस दौरान करतालियाँ मंदिर के महंत बालयोगी रामदास जी महाराज ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि अयोध्या के सभी साधु संत धर्मगुरु सपा के साथ हैं। सपा को जिताकर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करेंगे।
इस कार्यक्रम को सपा के पूर्व मंत्री पवन पांडे ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बीजेपी का एजेंट बन गया है, निष्पक्ष रूप से अगर चुनाव हुआ तो सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद का यहां भारी मतों से जीत होगी। इस मौके पर सपा के काफी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।